अशोकनगर। रेलवे स्टेशन पर लगे तिरंगे झंडे के नीचे पूर्व विधायक सहित 20 लोगों ने पहुंचकर राष्ट्रगीत और राष्ट्रगान का गायन किया. तिरंगा झंडा लगने के बाद यहां तीसरी बार राष्ट्रगान गाया गया है. बता दें कि मॉडल रेलवे स्टेशन तैयार होने के बाद यहां 100 फीट ऊंचा राष्ट्रीय ध्वज लगाया गया था. इस दौरान पूर्व विधायक जजपाल सिंह जज्जी लॉकडाउन होने के बाद भी वह कुल 20 व्यक्तियों के साथ तिरंगे के नीचे पहुंचे, जहां सोशल डिस्टेंस बनाकर उन्होंने राष्ट्रगीत, राष्ट्रगान का गायन किया.
कुछ समय पहले बेंगलुरु से लौटकर उन्होंने कांग्रेस विधायक पद से इस्तीफा दिया था. जिसके बाद उन्होंने भाजपा ज्वॉइन कर ली थी. लेकिन इसके बावजूद भी उन्होंने स्टेशन पहुंचकर राष्ट्रगीत और राष्ट्रगान गाया. पूर्व विधायक जजपाल सिंह ने कहा कि यह देशभर में बड़ी आपदा का समय है. ऐसी स्थिति में हमें अपने पड़ोस के लोग और जरूरतमंद लोगों की मदद करना चाहिए. इसमें किसी भी तरह का विचार नहीं करना चाहिए.