ETV Bharat / state

किसान संघ की चेतावनी, 'मंडी में जल्द शुरू हो नीलामी नहीं तो शहर में नहीं पहुंच पाएगी दूध-सब्जी' - अशोकनगर में किसान संघ की चेतावनी

अशोकनगर में कृषि उपज मंडी में व्यापारी, मंडी कर्मचारी एवं तुलवट हड़ताल पर हैं, जिसके चलते किसानों को फसलें बेचने में काफी परेशानी हो रही है.

ashoknagar
कृषि उपज मंडी अशोकनगर
author img

By

Published : Sep 27, 2020, 11:48 AM IST

अशोकनगर। मंडी में नीलामी बोली बंद होने के कारण किसान अपनी फसल को बेचने के लिए परेशान हो रहा है. जिसको लेकर किसान संघ के प्रदेश मंत्री ने शासन-प्रशासन को चेतावनी देते हुए जल्द मंडी नीलामी शुरू करने की बात कही है. कृषि उपज मंडी में व्यापारी, मंडी कर्मचारी और हम्माल हड़ताल पर हैं, जिसके कारण मंडी में नीलामी नहीं हो पा रही. लिहाजा किसानों को अपनी फसल बेचने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. किसानों का कहना है कि मंडी बंद होने के कारण उन्हें फसलों को कम दामों में बाजार में बेचना पड़ रहा है, जिससे किसानों को भारी नुकसान हो रहा है.

जगराम सिंह यादव, प्रदेश मंत्री

जब किसानों ने अपनी समस्या किसान संघ के प्रदेश मंत्री जगराम सिंह को बताई, तो उन्होंने कृषि उपज मंडी पहुंचकर व्यापारी एवं मंडी सचिव से चर्चा भी की. वहीं किसान संघ के प्रदेश मंत्री ने सरकार और प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि वो सोमवार को कलेक्टर से मिलेंगे और उनसे दो-तीन दिन में मंडी सुचारू रूप से चालू कराने की मांग रखेंगे. यदि मंडी में नीलामी बोली शुरू नहीं होती है और किसान परेशान होता है तो वो गांव की कोई भी चीज दूध और सब्जी शहर में नहीं आने देंगे.

इसको लेकर शहर की सड़कों पर जाम लगाएंगे. ताकि गांव के उत्पाद शहर में ना पहुंच सके, इसके लिए शासन प्रशासन भले ही हमें जेल में डाल दें. उन्होंने कहा कि मॉडल एक्ट में ये भी लागू किया जाना था कि किसान की फसल की एक न्यूनतम दर रखी जाए, जिससे नीचे दामों पर किसानों की फसल की खरीदी ना हो इस बात पर भी सरकार को ध्यान देना चाहिए.

अशोकनगर। मंडी में नीलामी बोली बंद होने के कारण किसान अपनी फसल को बेचने के लिए परेशान हो रहा है. जिसको लेकर किसान संघ के प्रदेश मंत्री ने शासन-प्रशासन को चेतावनी देते हुए जल्द मंडी नीलामी शुरू करने की बात कही है. कृषि उपज मंडी में व्यापारी, मंडी कर्मचारी और हम्माल हड़ताल पर हैं, जिसके कारण मंडी में नीलामी नहीं हो पा रही. लिहाजा किसानों को अपनी फसल बेचने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. किसानों का कहना है कि मंडी बंद होने के कारण उन्हें फसलों को कम दामों में बाजार में बेचना पड़ रहा है, जिससे किसानों को भारी नुकसान हो रहा है.

जगराम सिंह यादव, प्रदेश मंत्री

जब किसानों ने अपनी समस्या किसान संघ के प्रदेश मंत्री जगराम सिंह को बताई, तो उन्होंने कृषि उपज मंडी पहुंचकर व्यापारी एवं मंडी सचिव से चर्चा भी की. वहीं किसान संघ के प्रदेश मंत्री ने सरकार और प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि वो सोमवार को कलेक्टर से मिलेंगे और उनसे दो-तीन दिन में मंडी सुचारू रूप से चालू कराने की मांग रखेंगे. यदि मंडी में नीलामी बोली शुरू नहीं होती है और किसान परेशान होता है तो वो गांव की कोई भी चीज दूध और सब्जी शहर में नहीं आने देंगे.

इसको लेकर शहर की सड़कों पर जाम लगाएंगे. ताकि गांव के उत्पाद शहर में ना पहुंच सके, इसके लिए शासन प्रशासन भले ही हमें जेल में डाल दें. उन्होंने कहा कि मॉडल एक्ट में ये भी लागू किया जाना था कि किसान की फसल की एक न्यूनतम दर रखी जाए, जिससे नीचे दामों पर किसानों की फसल की खरीदी ना हो इस बात पर भी सरकार को ध्यान देना चाहिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.