अशोकनगर। जिले के साढौरा थाना क्षेत्र के सतऊखेड़ी गांव से लापरवाही का मामला सामने आया है, जहां 12 साल के बच्चे को हाथों की तीन उंगलियां गंवाना पड़ी.दरअसल सतऊखेड़ी गांव में बारात आई हुई थी. उस दौरान आतिशबाजी जलाई जा रही थी, जिसमें से कुछ आतिशबाजी खराब निकली. अगले ही दिन सुबह जब 12 साल का बच्चा खेलने के लिए निकला.
तो आतिशबाजी देख गेंद बनाकर खेलने लगा, तभी अचानक आतिशबाजी फट गई और गोविंद के हाथों की तीन ऊंगलियां अलग होकर गिर गई. हादसे की जानकारी लगते ही परिजन घायल गोविंद को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां उसका इलाज चल रहा है.