अशोकनगर। जिला जेल में आजीवन कारावास की सजा काट रहे कैदी की मौत का मामला सामने आया है. बताया जाता है कि जेल में कैदी को सीने में अचानक दर्द हुआ था. दर्द होने के कारण कैदी को जिला अस्पताल लाया गया ,जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.महिला की हत्या मामले में वह आजीवन कारावास की सजा काट रहा था और एक साल से जेल में था.
क्या है मामला: जिला जेल में 1 साल से सजा काट रहे 36 वर्षीय राजन आदिवासी की सुबह जिला अस्पताल में मौत हो गई. वह गुना जिले के छीपोंन गांव का रहने वाला था. पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया गया है. घटना की जानकारी देते हुए जिला जेलर एमए सिद्दीकी ने बताया की सुबह लगभग 5.30 बजे कैदी राजन के सीने में अचानक दर्द हुआ, जिससे वह बेहोश हो गया. उसके बाद जेल के डॉक्टर ने उसका परीक्षण किया. फिर उसे जिला अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. जेलर सिद्दीकी ने बताया कि वह 1 साल से जिला जेल में आजीवन कारावास की सजा काट रहा था. नवंबर माह में उसे आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई थी.
ये भी पढ़ें: |
साइलेंट हार्ट अटैक से मौत: महिला की हत्या के मामले में राजन जिला जेल में आजीवन कारावास की सजा काट रहा था. प्राथमिक रूप से कैदी की मौत का कारण साइलेंट हार्ट अटैक बताया जा रहा है. हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी कि आखिर उसकी मौत का कारण क्या है.