अशोकनगर। सिटी कोतवाली क्षेत्र में गोशाला के पास स्थित कुएं में एक युवक की लाश मिलने से सनसनी फैल गई. इस घटना की खबर मिलते ही सैकड़ों की संख्या में लोग घटनास्थल पर पहुंच गए और इसकी सूचना पुलिस को दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने बुल्डोजर की मदद से शव को कुएं से बाहर निकाला. हालांकि, युवक की पहचान अभी नहीं हो सकी है.
डीएसपी एसआर घनघोरिया ने बताया कि पानी का सैंपल लेकर प्रयोगशाला में भेजा जाएगा. इसके अलावा भी इस मामले की सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है. तथ्यों के आधार पर ही कुछ कहा जा सकता है.