ETV Bharat / state

रूढ़िवादी परंपरा तोड़ बेटी ने पेश की नजीर, दिवंगत पिता को दी मुखाग्नि

अशोकनगर में एक बेटी ने रूढ़िवादी परंपरा को तोड़ते हुए अपनी दिवंगत पिता को मुखाग्नि दी.

बेटी ने दी पिता को मुखाग्नि
author img

By

Published : Nov 21, 2019, 11:11 PM IST

अशोकनगर। जिले में एक बेटी रूढ़िवादी परंपरा को तोड़ते हुए अपनी पिता को मुखाग्नि दी. बदलते परिवेश में समाज में होने वालों बदलावों को अब लोग भी अपनी मान्यता देने लगे हैं.

बेटी ने दी पिता को मुखाग्नि

अशोकनगर में महिला शाखा के टीआई केजी तिवारी की मौत के बाद उनकी बड़ी बेटी ने अपने पिता को मुखाग्नि दी और अंतिम संस्कार की सारी विधि संपन्न की. दरसल टीआई के बेटे का दिमागी संतुलन ठीक न होने की वजह से बेटी ने मुखाग्नि दी, श्मशान घाट में भाई भी मौजूद रहा.

पछाड़ीखेड़ा मुक्तिधाम में अंतिम संस्कार के दौरान पुलिस अधीक्षक पंकज कुमावत भी मौजूद रहे, पुलिस विभाग की तरफ से भी दिवंगत टीआई को श्रदांजलि दी गई. एसडीओपी के अलावा एसपी ने भी टीआई केजी तिवारी को अंतिम विदाई दी.

अशोकनगर। जिले में एक बेटी रूढ़िवादी परंपरा को तोड़ते हुए अपनी पिता को मुखाग्नि दी. बदलते परिवेश में समाज में होने वालों बदलावों को अब लोग भी अपनी मान्यता देने लगे हैं.

बेटी ने दी पिता को मुखाग्नि

अशोकनगर में महिला शाखा के टीआई केजी तिवारी की मौत के बाद उनकी बड़ी बेटी ने अपने पिता को मुखाग्नि दी और अंतिम संस्कार की सारी विधि संपन्न की. दरसल टीआई के बेटे का दिमागी संतुलन ठीक न होने की वजह से बेटी ने मुखाग्नि दी, श्मशान घाट में भाई भी मौजूद रहा.

पछाड़ीखेड़ा मुक्तिधाम में अंतिम संस्कार के दौरान पुलिस अधीक्षक पंकज कुमावत भी मौजूद रहे, पुलिस विभाग की तरफ से भी दिवंगत टीआई को श्रदांजलि दी गई. एसडीओपी के अलावा एसपी ने भी टीआई केजी तिवारी को अंतिम विदाई दी.

Intro:अमूमन समाज में परंपरा है किकिसी की मौत हो जाने पर बेटा मुखाग्नि देता है.बदलते परिवेश में अब बेटा ना होने पर लडकिया भी अपने माँ बाप की चिता को अग्नि देने लगी है.पर बेटे के होते कोई बेटी अपने पिता की चिता को अग्नि दे ये कम ही होता है.
Body: अशोकनगर में यह नई सोच सामने आई है यहां महिला शाखा के टीआई केजी तिवारी की मौत के बाद आज उनकी बड़ी बेटी श्रद्धा ने अपने पिता को मुखाग्नि दी एवं अंतिम संस्कार की सारी विधि संपन्न कराई.टीआई के बेटे की मानसिक हालत ठीक ना होने से बेटी श्रद्धा खुद आगे आई एवं अपने भाई के स्थान पर पिता की चिता को मुखाग्नि दी.इस दौरान उसका भाई श्मशान में मौजूद रहा एवं सांकेतिक रूप में अंतिम संस्कार की क्रिया में भाग लिया. उल्लेखनीय है टीआई केजी तिवारी लंबे समय से बीमार थे.और अपने घर के बाथरूम में मृत पाये गये थे.टीआई तिवारी की एक बेटा एवं तीन बेटियों में श्रद्दा सबसे बड़ी है.इसलिये उसने पुराने रिवाजो को तोड़ते हुये अपनी भाई की हालात को देखते हुये बेटे का फर्ज निभा कर अपने पिता को विदाई दी.Conclusion:इस अवसर पर पछाड़ीखेड़ा मुक्तिधाम पर जिले के पुलिस अधीक्षक पंकज कुमावत खुद उपस्थित रहे. एवं जिला पुलिस की तरफ से टीआई तिवारी को श्रदांजलि दी sp के अलाबा sdop गुरुबचन सिंह,सुवेदार अखिलेश राय एवं टीआई कोतवाली उपेंद्र भाटी ने अपने साथी को अंतिम बिदाई दी.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.