अशोकनगर। मध्यप्रदेश में विधानसभा उपचुनाव के तारीखों का एलान तो नहीं हुआ है, लेकिन नताओं के सुर बदले हुए हैं, नेता लगातार अपनी हदे पार करे हैं. दरअसल मुंगावली विधानसभा में कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन में चंदेरी के कांग्रेस विधायक गोपाल सिंह चौहान का विवादित बयान सामने आया है. उन्होंने खुले मंच से टीआई और एसडीएम को हद में रहने की हिदायत दी है. साथ ही कहा है कि, 'यदि कांग्रेस कार्यकर्ताओं को नाजायज सताया जाएगा या उन पर उंगली भी उठाई गई तो हाथ तोड़ दिया जाएगा'.
बता दे कि, चंदेरी विधायक गोपाल सिंह चौहान का ये बयान राजनीतिक गलियारों मे चर्चाओं का विषय बना हुआ है. गोपाल चौहान द्वारा दिए गए बयान में भाजपा प्रत्याशी का नाम न लेते हुए उन पर भी तीखे तंज कसे गए हैं.
आपको बता दे कि, मुंगावली में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के सम्मेलन में पूर्व मंत्री सचिन यादव भी शामिल हुए थे. इस दौरान कार्यकर्ताओं की समस्याओं को सुनने के बाद विधायक ने अपने संबोधन में साफ तौर पर कहा कि, 'इस कार्यक्रम के दौरान टीआई और एसडीएम भी सुन रहे होंगे. मैं यह कहना चाहता हूं कि, कांग्रेस कार्यकर्ता की ओर यदि किसी ने उंगली भी उठाई तो उसका हाथ काट देंगे'.
विधायक गोपाल सिंह ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि, आप को डरने की आवश्यकता नहीं है. खुलकर पार्टी का काम कीजिए, यदि किसी तरह की परेशानी आती है तो आगामी विधानसभा हम नहीं चलने देंगे. साथ ही विधायक ने कहा कि, मैं भी लगातार चौथी बार विधायक बना हूं. विधायक बनने के बाद ही मैंने सर पर कफन बांध कर काम करना शुरू किया था. इसलिए डरने की कोई आवश्यकता नहीं है.