ETV Bharat / state

मेरी हत्या करवाना चाहती है बीजेपी, चंदेरी विधायक ने लगाया आरोप - chanderi MLA gopal singh chauhan

अशोकनगर के चंदेरी से विधायक गोपाल सिंह चौहान ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बीजेपी पर उनकी हत्या करवाने के आरोप लगाए हैं.

MLA Gopal Singh Chauhan
विधायक गोपाल सिंह चौहान
author img

By

Published : Jun 16, 2020, 5:37 PM IST

Updated : Jun 16, 2020, 6:56 PM IST

अशोकनगर। मध्यप्रदेश में जैसे-जैसे विधानसभा उपचुनाव नजदीक आ रहा है. वैसे ही चुनावी सियासत गरमाने लगी है. भाजपा एवं कांग्रेस के नेता एक दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं. फिलहाल अभी प्रदेश में भाजपा की सरकार है और अशोकनगर जिले की तीन विधानसभा सीटों में से दो सीटों पर उपचुनाव होना है. बीजेपी संभवतः कांग्रेस से बगावत करने वाले जजपाल सिंह जज्जी व बृजेंद्र सिंह यादव को टिकट देगी. ऐसे में चंदेरी विधायक गोपाल सिंह चौहान प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाए हैं.

विधायक गोपाल सिंह चौहान

विधायक का कहना है कि बीजेपी उन्हें लगातार परेशान कर रही है, उनके जमीन की बार-बार नपाई कराई जा रही है और उन्होंने ये तक कह दिया कि भाजपा उनकी हत्या करना चाह रही है. उन्होंने बताया कि उनके क्षेत्र में लगभग 25 लोगों की एक गैंग कई दिनों से जंगलों में घूम रही है. जिनको पुलिस भी गिरफ्तार नहीं कर रही है, जबकि बीजेपी पूर्व में भी उन पर कई बार झूठे मुकदमे दर्ज करा चुकी है.

विधायक ने कहा कि वो इसके बाद भी भाजपा एवं ऐसे लोगों से डरने वाले नहीं हैं. इन सब से अलग हटकर वो अशोकनगर एवं मुंगावली विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में खुलकर प्रचार करेंगे, ताकि इन सीटों पर कांग्रेस जीत दर्ज कर सके.

अशोकनगर। मध्यप्रदेश में जैसे-जैसे विधानसभा उपचुनाव नजदीक आ रहा है. वैसे ही चुनावी सियासत गरमाने लगी है. भाजपा एवं कांग्रेस के नेता एक दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं. फिलहाल अभी प्रदेश में भाजपा की सरकार है और अशोकनगर जिले की तीन विधानसभा सीटों में से दो सीटों पर उपचुनाव होना है. बीजेपी संभवतः कांग्रेस से बगावत करने वाले जजपाल सिंह जज्जी व बृजेंद्र सिंह यादव को टिकट देगी. ऐसे में चंदेरी विधायक गोपाल सिंह चौहान प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाए हैं.

विधायक गोपाल सिंह चौहान

विधायक का कहना है कि बीजेपी उन्हें लगातार परेशान कर रही है, उनके जमीन की बार-बार नपाई कराई जा रही है और उन्होंने ये तक कह दिया कि भाजपा उनकी हत्या करना चाह रही है. उन्होंने बताया कि उनके क्षेत्र में लगभग 25 लोगों की एक गैंग कई दिनों से जंगलों में घूम रही है. जिनको पुलिस भी गिरफ्तार नहीं कर रही है, जबकि बीजेपी पूर्व में भी उन पर कई बार झूठे मुकदमे दर्ज करा चुकी है.

विधायक ने कहा कि वो इसके बाद भी भाजपा एवं ऐसे लोगों से डरने वाले नहीं हैं. इन सब से अलग हटकर वो अशोकनगर एवं मुंगावली विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में खुलकर प्रचार करेंगे, ताकि इन सीटों पर कांग्रेस जीत दर्ज कर सके.

Last Updated : Jun 16, 2020, 6:56 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.