अशोकनगर। प्रदेश में भले ही लॉकडाउन चल रहा है. लेकिन सियासी खिचड़ी भी जमकर पक रही है. प्रदेश की 24 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने वाले हैं. जिसकी तैयारियां भी अंदर ही अंदर दोनों पार्टियां कर रही हैं. अशोकनगर विधानसभा सीट पर भी उपचुनाव होगा, जिसके चलते यहां बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने भी तैयारियां शुरू कर दी हैं.
ये भी पढ़ेंः जल्द हो सकता है शिवराज कैबिनेट का विस्तार, सीएम ने राज्यपाल से की मुलाकात
ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ कई कांग्रेस विधायक और मंत्रियों ने इस्तीफा देकर कमलनाथ सरकार गिरा दी थी. जिसके बाद बीजेपी ने बहुमत साबित कर सरकार बनाई. 24 विधानसभा सीटें खाली होने के बाद अब उपचुनाव की तैयारी शुरू हो गई है. अशोकनगर विधानसभा में कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में गए पूर्व विधायक जजपाल सिंह जज्जी के लिए भी आने वाले उपचुनाव एक बड़ा चैलेंज है. क्योंकि कांग्रेस छोड़ने के बाद कांग्रेस के लोग तो उनका साथ नहीं देंगे, बल्कि बीजेपी में भी उन्हें टिकट देने पर विवाद की स्थिति बन सकती है. जिससे उपचुनाव में अंदरुनी भितरघात का डर भी बना हुआ है.
ये भी पढ़ेंः आसान नहीं है MP का उपचुनाव, भीतरघात से भी करना होगा मुकाबला
हालांकि अशोकनगर में बीजेपी के जिला महामंत्री सचिन चौधरी ने बताया कि पार्टी का हर कार्यकर्ता भीष्म पितामह की तरह है. जो हर मुश्किल परिस्थिति में भी अपनी पार्टी के साथ डटकर खड़ा हुआ है. हालांकि यह बात सही है जजपाल सिंह जज्जी कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए हैं. लेकिन पार्टी द्वारा उन्हें टिकट देने के बाद सभी कार्यकर्ता उनके साथ तन मन से काम करेंगे और आगामी उपचुनाव में पार्टी को भारी बहुमत से जीत भी दर्ज कराएंगे.