अशोकनगर। भारतीय किसान संघ ने तहसील परिसर के सामने किसान पंचायत लगाकर किसानों की समस्याएं सुनीं. जिसके बाद किसान संघ के सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने कलेक्ट्रेट तक रैली निकाली. कलेक्ट्रेट पहुंचकर सभी सदस्यों ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा. संघ के पदाधिकारियों ने किसानों की समस्याओं को लेकर प्रदेश सरकार को खुली चेतावनी दी है.
किसानों ने कहा कि प्रदेश सरकार ने ऋण माफी योजना के तहत किसानों के खाते में 2 लाख तक की राशि डलवाने की बात कही थी. साथ ही 2018 की खरीफ फसल के बीमा का भुगतान और भावांतर योजना के तहत सोयाबीन के पैसों की मांग भी रखी गई.
किसान संघ ने प्रधानमंत्री को 6 बिंदुओं, मुख्यमंत्री को 9 बिंदुओं और स्थानीय स्तर पर कलेक्टर को 23 बिंदुओं पर ज्ञापन सौंपा है. भारतीय किसान संघ के प्रदेश महामंत्री जगराम सिंह ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि वचनपत्र के अनुसार कमलनाथ सरकार ने जो वादे किए थे वो पूरे किए जाएं. यदि वादे पूरे नहीं किए तो जिला, प्रदेश और राष्ट्रीय स्तर पर कई आंदोलन किए जाएंगे.