अशोकनगर। अशोकनगर के जिला न्यायालय के पास ट्रक ने दो सगे भाइयों को रौंद दिया. दोनों भाई इंदौर से अशोकनगर आ रहे थे. इसी दौरान उनकी बाइक डिस्ट्रिक कोर्ट के पास अचानक से फिसल गई. जैसे ही बाइक जमीन पर गिरी तो दोनों के ऊपर ट्रक का पहिया चढ़ गया. जिसके कारण मौके पर ही दोनों की मौत हो गई. पुलिस ने ड्राइवर को पकड़ लिया है. कोतवाली पुलिस ने दोनों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है.
सड़क हादसे में दो भाईयों की मौत: दरअसल, बाइक सवार युवक पृथ्वीराज और दुर्गेश इंदौर से अशोकनगर कोर्ट में वकील से मिलने आ रहे थे. तभी अचानक कोर्ट के बाहर सड़क पर बने ब्रेकर पर बाइक अनियंत्रित हो गई. जिससे वे जमीन पर गिर पड़े. इसी के पीछे आ रहे ट्रक ने दोनों ही युवक को रौंद डाला. जिसमें दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. बताया जा रहा है कि इन दोनों युवकों के परिजन अशोकनगर जेल में बंद हैं.
युवक के सिर पर चढ़ गया था पहिया: घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि "कोर्ट के पास पुलिस की चेकिंग चल रही थी. यह दोनों गुना की ओर से आ रहे थे. उनके पीछे ही लगा हुआ इंडियन गैस सिलेंडर का ट्रक था. अनुमान के मुताबिक उन्होंने अपनी बाइक के ब्रेक लगाए, रिमझिम बारिश हो रही थी. इस कारण बाइक अचानक से फिसल कर सड़क पर गिर गई. इतने में ट्रक दोनों के ऊपर चढ़ गया जिससे उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई. दोपहर के समय दोनों के शवों का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया."
यहां भी खबरें पढ़ें: MP में भीषण सड़क हादसा, इंदौर में युवती की मौत तो वहीं शिवपुरी में मासूम को बाइक ने मारी टक्कर परीक्षा में ड्यूटी करने जा रहे दो शिक्षकों की सड़क हादसे में मौत, 2 गंभीर |
कई सड़क हादसे हो चुके हैं: गुना रोड पर जिला कोर्ट के सामने सड़क पर स्पीड ब्रेकर बने हुए हैं. जिन पर पूर्व में भी कई घटनाएं हो चुकी हैं. बावजूद इसके भी इन स्पीड ब्रेकर को नहीं हटाया गया. शनिवार को फिर ब्रेकर के कारण दो युवकों की जान चली गई.