अशोकनगर। जिले में पंडित धीरेंद्र शास्त्री ( Dhirendra Krishna Shastri) की कथा के पूर्व 23 नवंबर को कलश यात्रा के दौरान सभी स्कूलों का समय सुबह 7:30 से 11:00 तक करने के आदेश जिला शिक्षा अधिकारी ने दिए हैं. कलश यात्रा के आयोजन के लिए एक दिन के लिए स्कूलों का टाइम बदलने का आदेश जारी हुआ है. यह आदेश डीईओ नीरज शुक्ला ने जारी किया है.
विद्यालय की छुट्टी: आदेश में लिखा है कि, सभी स्कूलों की छुट्टी सुबह 11 तक कर दी जाए. आदेश में उल्लेख किया गया है कि, कलश यात्रा शहर के प्रमुख मार्गों से होकर निकलेगी. जिसके कारण समस्त शहर में दोपहर 12 बजे से अत्यधिक भीड़ की संभावना है. इसलिए सभी विद्यालय के संचालक 11बजे तक विद्यालय की छुट्टी कर दें. जिससे छात्र छात्राओं को भीड़ के कारण किसी भी असुविधा का सामना ना करना पड़े.
1 से 4 बजे तक होगी कथा: बागेश्वर धाम के कथा वाचक पंडित धीरेंद्र शास्त्री की कलश यात्रा 23 नवंबर को बालाजी मंदिर से दोपहर 12 बजे निकाली जाएगी. वही 24 नवंबर से 30 नवंबर तक दोपहर 1 से 4 तक नवीन कृषि उपज मंडी में श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है.