ETV Bharat / state

डकैती की योजना बना रहे पारदी गिरोह के 4 सदस्य गिरफ्तार, दो इनामी बदमाश शामिल - robbery in ashoknagar

अशोकनगर पुलिस ने डकैती की योजना बना रहे पादरी गैंग के चार सदस्यों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. पकड़े गए बदमाशों में से दो आरोपी पहले भी आबकारी ठेकेदार के घर 45 लाख की डकैती के मास्टरमाइंड हैं, जिसके चलते इन पर 10-10 हजार का इनाम घोषित है.

kotwali police
कोतवाली पुलिस
author img

By

Published : Sep 13, 2020, 7:47 PM IST

अशोकनगर। बीती रात डकैती की योजना बना रहे पारदी गिरोह के चार अंतरराज्यीय सदस्यों को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इनके पास से पुलिस ने तीन कट्टा, छह जिंदा कारतूस और 4 बाइक सहित दो तलवारें भी बरामद की हैं. फिलहाल पुलिस इन आरोपियों से पूछताछ में जुटी हुई है, जिससे अन्य मामलों का खुलासा हो सके.

पूर्व सरपंच के घर में डकैती की योजना
ये बदमाश पूर्व सरपंच रामवीर सिंह रघुवंशी के घर में डकैती डालने की योजना बना रहे थे. क्योंकि हाल ही में सरपंच द्वारा जमीन बेची गई थी. जब इस बात की जानकारी पुलिस को लगी तो उन्होंने तत्काल 3 टीम बनाकर इन बदमाशों को पकड़ने का प्रयास शुरू किया. हालांकि दबिश के दौरान तीन बदमाश भाग भी गए, लेकिन 4 बदमाश पुलिस की गिरफ्त में आ चुके हैं. पकड़े गए बदमाश देशभर के कई राज्यों में हत्या, लूट, डकैती जैसे संगीन अपराधों को अंजाम दे चुके हैं.

आरोपियों पर था 10 हजार का इनाम

थाना प्रभारी विवेक शर्मा ने बताया कि मुखबिर के द्वारा उन्हें सूचना मिली थी के रेलवे लाइन के किनारे महालक्ष्मी नगर में कुछ बदमाश बैठे हुए हैं. जो किसी अपराध की नियत में हैं. सूचना मिलने पर वरिष्ठ अधिकारियों के नेतृत्व में तीन टीम बनाकर इन की घेराबंदी की गई. पुलिस को देख कर तीन बदमाश हरवीर, सोलन और अक्षय भाग निकले. जबकि तान सिंह पारदी गुना, नासिर शिवपुरी, सूरज पारदी शिवपुरी एवं बिन्नी पारदी शिवपुरी को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस की गिरफ्त में आए 4 लोगों में सूरज पारदी 15 अक्टूबर 2017 को आबकारी ठेकेदार प्रेम नागर के यहां डाली गई 45 लाख की डकैती का मास्टरमाइंड था. जिसके चलते सूरज एवं तानसिंह पर 10-10 हजार का इनाम है.

अशोकनगर। बीती रात डकैती की योजना बना रहे पारदी गिरोह के चार अंतरराज्यीय सदस्यों को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इनके पास से पुलिस ने तीन कट्टा, छह जिंदा कारतूस और 4 बाइक सहित दो तलवारें भी बरामद की हैं. फिलहाल पुलिस इन आरोपियों से पूछताछ में जुटी हुई है, जिससे अन्य मामलों का खुलासा हो सके.

पूर्व सरपंच के घर में डकैती की योजना
ये बदमाश पूर्व सरपंच रामवीर सिंह रघुवंशी के घर में डकैती डालने की योजना बना रहे थे. क्योंकि हाल ही में सरपंच द्वारा जमीन बेची गई थी. जब इस बात की जानकारी पुलिस को लगी तो उन्होंने तत्काल 3 टीम बनाकर इन बदमाशों को पकड़ने का प्रयास शुरू किया. हालांकि दबिश के दौरान तीन बदमाश भाग भी गए, लेकिन 4 बदमाश पुलिस की गिरफ्त में आ चुके हैं. पकड़े गए बदमाश देशभर के कई राज्यों में हत्या, लूट, डकैती जैसे संगीन अपराधों को अंजाम दे चुके हैं.

आरोपियों पर था 10 हजार का इनाम

थाना प्रभारी विवेक शर्मा ने बताया कि मुखबिर के द्वारा उन्हें सूचना मिली थी के रेलवे लाइन के किनारे महालक्ष्मी नगर में कुछ बदमाश बैठे हुए हैं. जो किसी अपराध की नियत में हैं. सूचना मिलने पर वरिष्ठ अधिकारियों के नेतृत्व में तीन टीम बनाकर इन की घेराबंदी की गई. पुलिस को देख कर तीन बदमाश हरवीर, सोलन और अक्षय भाग निकले. जबकि तान सिंह पारदी गुना, नासिर शिवपुरी, सूरज पारदी शिवपुरी एवं बिन्नी पारदी शिवपुरी को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस की गिरफ्त में आए 4 लोगों में सूरज पारदी 15 अक्टूबर 2017 को आबकारी ठेकेदार प्रेम नागर के यहां डाली गई 45 लाख की डकैती का मास्टरमाइंड था. जिसके चलते सूरज एवं तानसिंह पर 10-10 हजार का इनाम है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.