अशोकनगर। देहात पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश कर 19 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरोह का सरगना देवा बीना का रहने वाला है. पुलिस ने आरोपियों के पास से 18 गाड़ियां भी बरामद की है.
ये गिरोह विदिशा, सागर, शिवपुरी, गुना सहित प्रदेश के कई जिलों से गाड़ियां चुराता था. पुलिस के अनुसार बरामद गाड़ियों का कीमत 50 लाख रुपए से अधिक बताई जा रही है. गिरोह के सरगना पर 10 से ज्यादा प्रकरण दर्ज हैं, जिसके चलते आरोपी की पुलिस को कई दिनों से तलाश थी.
एसपी पंकज कुमावत ने आरोपियों को पकड़ने वालों को 10 हजार रुपए इनाम देने की घोषणा की थी. इस पूरी मुहिम में पीएसआई पहलवान सिंह चौहान की महत्वपूर्ण भूमिका रही है.