अनूपपुर। जिले के पुष्पराजढ़ के ग्राम बहमनी के धोपा टोला में ट्रैक्टर और ऑटो में टक्कर हो गई. इस हादसे में चार साल के बच्चे समेत चार लोगों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि ट्रैक्टर मूर्ति विसर्जन करके आ रहा था. इसी दौरान उसकी ऑटो से जोरदार टक्कर हो गई. हादसा होते ही मौके पर चीख पुकार मच गई. स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को इलाज के लिए पास के स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां दो महिला समेत एक युवक की मौत हो गई. इस हादसे में एक चार साल के मासूम समेत कुल चार लोगों की मौत हो गई.
सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, साथ ही मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है