ETV Bharat / state

शहडोल सांसद ने प्रधानमंत्री राहत कोष में दिए एक करोड़ रूपए और एक माह का वेतन - प्रधानमंत्री राहत कोष

शहडोल संसदीय क्षेत्र की सांसद हिमाद्री सिंह ने कोरोना वायरस से लड़ने के लिए एक करोड़ और अपना एक माह का वेतन एक लाख रुपए की राशि प्रदान की है.

MP Himadri Singh donates into Prime Minister Relief Fund
शहडोल सांसद ने प्रधानमंत्री राहत कोष में दिए एक करोड़ और एक माह का वेतन
author img

By

Published : Mar 29, 2020, 12:39 PM IST

अनूपपुर। शहडोल संसदीय क्षेत्र की सांसद हिमाद्री सिंह ने शनिवार को अपना एक माह का वेतन एक लाख रुपए प्रधानमंत्री सहायता कोष में प्रदान किया. इसके साथ ही प्रधानमंत्री राहत कोष में अपने सांसद निधि से एक करोड़ रुपए की राशि प्रदान की है. इसके पहले उन्होंने शहडोल, उमरिया, अनूपपुर और कटनी जिले के चिकित्सालय में सुविधाओं के लिए दस-दस लाख रुपए दिए थे.

अनूपपुर भाजपा जिला मीडिया प्रभारी के हवाले से सांसद हिमाद्री सिंह ने बताया कि मुसीबत के इस दौर में भारत सरकार हर मोर्चे पर आगे बढ़कर कार्य कर रही है. सरकार प्रत्येक नागरिक की जान की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है और हर कीमत पर इस महामारी से हम और हमारी सरकार योजनाबद्ध तरीके से विजय हासिल करेंगे. सरकार के दिशा निर्देशों का हम सभी मिलकर पालन करें और अपने घरों में सुरक्षित रह कर अपना और दूसरों का भी जीवन सुरक्षित करें. किसी को भी यदि कोई परेशानी हो तो वह कभी भी सांसद से संपर्क कर सकता है, उसकी हर संभव मदद की जाएगी.

अनूपपुर। शहडोल संसदीय क्षेत्र की सांसद हिमाद्री सिंह ने शनिवार को अपना एक माह का वेतन एक लाख रुपए प्रधानमंत्री सहायता कोष में प्रदान किया. इसके साथ ही प्रधानमंत्री राहत कोष में अपने सांसद निधि से एक करोड़ रुपए की राशि प्रदान की है. इसके पहले उन्होंने शहडोल, उमरिया, अनूपपुर और कटनी जिले के चिकित्सालय में सुविधाओं के लिए दस-दस लाख रुपए दिए थे.

अनूपपुर भाजपा जिला मीडिया प्रभारी के हवाले से सांसद हिमाद्री सिंह ने बताया कि मुसीबत के इस दौर में भारत सरकार हर मोर्चे पर आगे बढ़कर कार्य कर रही है. सरकार प्रत्येक नागरिक की जान की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है और हर कीमत पर इस महामारी से हम और हमारी सरकार योजनाबद्ध तरीके से विजय हासिल करेंगे. सरकार के दिशा निर्देशों का हम सभी मिलकर पालन करें और अपने घरों में सुरक्षित रह कर अपना और दूसरों का भी जीवन सुरक्षित करें. किसी को भी यदि कोई परेशानी हो तो वह कभी भी सांसद से संपर्क कर सकता है, उसकी हर संभव मदद की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.