अनुपपुर। कालीचवन गुफा आश्रम की साध्वी बुधराम दास अनिश्चितकालीन अनशन पर बैठ गई हैं. उन्होंने आश्रम पर अवैध कब्जे का आरोप लगाते हुए ये अनशन शुरू किया है, साथ ही मांग की है कि जल्द से जल्द आश्रम को अवैध कब्जे से मुक्त करवाया जाए.
पवित्र नगरी अमरकंटक में आश्रमों के बीच तनाव की स्थिति आम हो चुकी है. इसके पूर्व गणेश आश्रम में उपजे विवाद को शांत करने के लिए प्रशासन को सख्त रवैया अपनाना पड़ा था.
जिला प्रशासन से साध्वी ने शिकायत की थी कि, वो कालीचवन गुफा आश्रम में अपने गुरु जागी राम लखन दास के सानिध्य में रहती थीं. गुरु के स्वर्गवास के पश्चात महाराष्ट्र के अमरावती के राज राजेश्वर आचार्य ने गुरु के स्थान पर कब्जा कर लिया है. बार-बार की गई शिकायतों के बाद भी प्रशासन किसी भी तरह की कार्रवाई नहीं की गई, जिसकी वजह से वो आमरण अनशन पर बैठने को विवश हैं.