अनूपपुर। लतार बीट में वन कर्मियों पर हमला कर मार पीट की घटना को अंजाम देने के आरोपियों को भालूमाड़ा पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इसमें आरोपी बौआ, अमीन अहमद, दुर्गा प्रसाद के विरुद्ध थाना भालूमाड़ा में विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया गया था. ये सभी आरोपी लगातार फरार चल रहे थे जिन्हें अब गिरफ्तार करते हुए न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया.
पिछले महीने लतार बीट में अवैध रेत परिवहन की जानकारी वन विभाग के कर्मचारियों को दी गई थी, जिसके बाद मौके पर कार्रवाई करने के लिए वन कर्मी पहुंचे थे, जिन पर ओमनी में सवार रेत माफियाओं ने हमला बोल कर मार पीट की घटना को अंजाम दिया थाय
भालूमाड़ा थाना प्रभारी हरिशंकर शुक्ला ने घटना में इस्तेमाल की गई ओमनी कार को भी बरामद कर लिया है. इस पूरी कार्रवाई में भालूमाड़ा थाना प्रभारी सहित अन्य पुलिस कर्मियों की सराहनीय भूमिका रही.