अनूपपुर। कोरोना वायरस को लेकर सतर्कता बरती जा रही है. लोगों को जागरूक किया जा रहा है. वहीं कोतमा नगर पालिका अध्यक्ष मोहिनी वर्मा ने कोरोना वायरस के असर को देखते हुए एक जागरूक नागरिक होने और शहर की सुरक्षा की जिम्मेदारी को देखते हुए अपना फर्ज निभाया है. वो अपनी बेटियों का चेकअप कराने के लिए अस्पताल पहुंची. अस्पताल प्रबंधन ने उन्हें चेक किया, तो सभी बच्चियां सामान्य निकलीं.
दरअसल मोहिनी वर्मा की दोनों बच्चियां भोपाल और पुणे से कॉलेज की छुट्टियां होने पर लौटी थीं, जिसकी वजह से चेकअप के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचीं, जहां मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर केएल दीवान और मुख्य चिकिसक डॉक्टर मनोज गुप्ता ने चेकअप किया. चेकअप कर बच्चियों को मास्क व सैनेटाइजर्स दिए गए और कुछ दिन घर में ही रहने की सलाह दी गई. डॉक्टर मनोज गुप्ता ने कहा कि ये रूटीन चेकअप है. कोरोना एक संक्रामक वायरस है, जो छूने, खांसी व छींक से फैलता है.