ETV Bharat / state

Anuppur News: सरपंच से BJP नेता ने की गालीगलौच, कमीशन मांगने का आरोप, शिकायत पर FIR, SP दफ्तर घेरने की चेतावनी

अनूपपुर जिले के आमाडांड सरंपच ने भाजपा युवा मोर्चा के नेता के खिलाफ गालीगलौच व जान से मारने की धमकी की शिकायत पुलिस से की है. शिकायत में कहा गया है बीजेपी नेता उनसे कमीशन मांग रहा है. पुलिस ने बीजेपी नेता के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

BJP leader abuses sarpanch
सरपंच से BJP नेता ने की गालीगलौच, कमीशन मांगने का आरोप
author img

By

Published : Jul 31, 2023, 11:58 AM IST

सरपंच से BJP नेता ने की गालीगलौच, कमीशन मांगने का आरोप

अनूपपुर। अनूपपुर जिले में भाजपा युवा मोर्चा के नेता द्वारा एक जनप्रतिनिधि को जातिसूचक गाली देने के साथ ही जान से मारने की धमकी दी गई. इसको लेकर अनूपपुर जिले के जनपद अनूपपुर सरपंच संघ द्वारा थाने में पहुंचकर ज्ञापन देकर दो दिन में कार्रवाई की मांग की गई. जनपद अनूपपुर के अंतर्गत ग्राम पंचायत आमाडांड के सरपंच शंकर सिंह मार्को ने शिकायत में बीजेपी नेता पर आरोप लगाए हैं. सरपंच संघ ने जिला प्रशासन सहित पुलिस को इस मामले में चेतावनी दी है.

एसपी कार्यालय घेरने की चेतावनी : शिकायत में कहा गया है कि 27 जुलाई को युवा मोर्चा राजनगर मंडल महामंत्री रजनीश केवट द्वारा गालीगलौज एवं जान से मारने की धमकी दी गई. साथ ही जातिसूचक शब्द बोले गए. सरपंच संघ ने ज्ञापन देते हुए कहा है कि सरपंच व उनके सहयोगियों के ऊपर झूठा मुकदमा दायर किया गया है. दो दिन के अंदर रजनीश केवट के खिलाफ मामला दर्ज नहीं हुआ तो सरपंच संघ एसपी कार्यालय का घेराव करेगा. आमाडांड सरपंच शंकर सिंह मार्को ने बताया कि वह ग्राम पंचायत में सीसी रोड का निर्माण कर रहे हैं. इस दौरान उनसे कमीशन मांगा जा रहा है.

ये खबरें भी पढ़ें...

सरपंच संघ ने जताया विरोध : सरपंच शंकर सिंह ने बताया कि उसने इस बारे में सरपंच संघ के पदाधिकारियों को जानकारी दी. ज्ञापन सौंपने के मौके पर अनूपपुर जनपद सरपंच संघ के अध्यक्ष बदरा सरपंच शिवभान सिंह, उपाध्यक्ष दालसागर, सरपंच पाल सिंह, सरपंच रामखेलावन, रतराई सरपंच कुंवर सिंह, सोहीबेल्हा सरपंच सीताराम सिंह, पकरिहा सरपंच संतोष सिंह, बम्हनी सरपंच दीपक कोल, भाद सरपंच चंद्रभान सिंह, छुल्हा सरपंच राजेश सिंह धुम्मा सहित कई लोग मौजूद रहे. इस मामले में राजनगर थाना प्रभारी श्याम लाल मरावी ने बताया कि रजनीश केवट के खिलाफ 294, 506, एससी-एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है.

सरपंच से BJP नेता ने की गालीगलौच, कमीशन मांगने का आरोप

अनूपपुर। अनूपपुर जिले में भाजपा युवा मोर्चा के नेता द्वारा एक जनप्रतिनिधि को जातिसूचक गाली देने के साथ ही जान से मारने की धमकी दी गई. इसको लेकर अनूपपुर जिले के जनपद अनूपपुर सरपंच संघ द्वारा थाने में पहुंचकर ज्ञापन देकर दो दिन में कार्रवाई की मांग की गई. जनपद अनूपपुर के अंतर्गत ग्राम पंचायत आमाडांड के सरपंच शंकर सिंह मार्को ने शिकायत में बीजेपी नेता पर आरोप लगाए हैं. सरपंच संघ ने जिला प्रशासन सहित पुलिस को इस मामले में चेतावनी दी है.

एसपी कार्यालय घेरने की चेतावनी : शिकायत में कहा गया है कि 27 जुलाई को युवा मोर्चा राजनगर मंडल महामंत्री रजनीश केवट द्वारा गालीगलौज एवं जान से मारने की धमकी दी गई. साथ ही जातिसूचक शब्द बोले गए. सरपंच संघ ने ज्ञापन देते हुए कहा है कि सरपंच व उनके सहयोगियों के ऊपर झूठा मुकदमा दायर किया गया है. दो दिन के अंदर रजनीश केवट के खिलाफ मामला दर्ज नहीं हुआ तो सरपंच संघ एसपी कार्यालय का घेराव करेगा. आमाडांड सरपंच शंकर सिंह मार्को ने बताया कि वह ग्राम पंचायत में सीसी रोड का निर्माण कर रहे हैं. इस दौरान उनसे कमीशन मांगा जा रहा है.

ये खबरें भी पढ़ें...

सरपंच संघ ने जताया विरोध : सरपंच शंकर सिंह ने बताया कि उसने इस बारे में सरपंच संघ के पदाधिकारियों को जानकारी दी. ज्ञापन सौंपने के मौके पर अनूपपुर जनपद सरपंच संघ के अध्यक्ष बदरा सरपंच शिवभान सिंह, उपाध्यक्ष दालसागर, सरपंच पाल सिंह, सरपंच रामखेलावन, रतराई सरपंच कुंवर सिंह, सोहीबेल्हा सरपंच सीताराम सिंह, पकरिहा सरपंच संतोष सिंह, बम्हनी सरपंच दीपक कोल, भाद सरपंच चंद्रभान सिंह, छुल्हा सरपंच राजेश सिंह धुम्मा सहित कई लोग मौजूद रहे. इस मामले में राजनगर थाना प्रभारी श्याम लाल मरावी ने बताया कि रजनीश केवट के खिलाफ 294, 506, एससी-एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.