ETV Bharat / state

तीसरी लहर से पहले वैक्सीनेशन जरूरी, मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने तेजी लाने के दिए निर्देश - minister bisahulal

अनुपपुर में जिला क्राइसिस मैनेजमेंट की बैठक में खाद्य आपूर्ति मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने अधिकारियों और सदस्यों को कई निर्देश दिए. कोरोना की तीसरी लहर की संभावना को देखते हुए एहतियात बरतने और टीकाकरण में तेजी लाने की सलाह दी गई है.

minister bisahulal
मंत्री बिसाहूलाल सिंह
author img

By

Published : Jun 17, 2021, 10:56 PM IST

अनूपपुर। जिला क्राइसिस कमेटी की बैठक में शामिल हुए खाद्य नागरिक आपूर्ति मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने कहा है कि जिले में काफी हद तक कोरोना संक्रमण पर काबू पा लिया गया है. लेकिन अभी भी कोरोना के प्रति सचेत रहने और टीकाकरण कार्य में तेजी लाना आवश्यक है. मंत्री जिला क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी की बैठक में जिले में कोरोना संक्रमण की स्थिति की समीक्षा की.

तीसरी लहर से पहले करे तैयारी

मंत्री ने समिति सदस्यों और अधिकारियों से कहा कि कोरोना की तीसरी लहर की संभावना को देखते हुए कोरोना की किसी भी रूप में अनदेखी करना जोखिम भरा हो सकता है. इसलिए इससे बचाव के लिए आगे भी पर्याप्त सावधानी बरतने की जरूरत है.

मौत पर मंत्री का यू-टर्न! ऑक्सीजन से नहीं गई मरीजों की जान

टीकाकरण पर लाए तेजी

टीकाकरण कार्य में तेजी लाने के लिए आगामी एक जून से तीन दिन मंत्री, कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक समेत अधिकारीगण और जन प्रतिनिधिगण हर एक गांव में जाएंगे और लोगों के बीच बैठकर टीकाकरण कराएंगे. उन्होंने समिति के सभी सदस्यों से आग्रह किया कि वे गांव-गांव जाकर लोगों को टीकाकरण के लिए जागरूक करें और टीकाकरण अभियान में तेजी लाने के लिए प्रशासन को सहयोग दे.

प्रभावशील प्रतिबंधात्मक आदेश हो पालन

मंत्री ने कहा कि जिले में कोरोना की रोकथाम के लिए प्रभावशील प्रतिबंधात्मक आदेश का पालन करना जरूरी है. इसके अनुसार शादी समारोह में 50 लोगों से अधिक व्यक्ति शामिल नहीं हो सकेंगे. इसके लिए क्षेत्रीय अनुविभागीय दण्डाधिकारी को उपस्थित होने वाले व्यक्तियों की सूची सौंपना आवश्यक रहेगा.

अनूपपुर। जिला क्राइसिस कमेटी की बैठक में शामिल हुए खाद्य नागरिक आपूर्ति मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने कहा है कि जिले में काफी हद तक कोरोना संक्रमण पर काबू पा लिया गया है. लेकिन अभी भी कोरोना के प्रति सचेत रहने और टीकाकरण कार्य में तेजी लाना आवश्यक है. मंत्री जिला क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी की बैठक में जिले में कोरोना संक्रमण की स्थिति की समीक्षा की.

तीसरी लहर से पहले करे तैयारी

मंत्री ने समिति सदस्यों और अधिकारियों से कहा कि कोरोना की तीसरी लहर की संभावना को देखते हुए कोरोना की किसी भी रूप में अनदेखी करना जोखिम भरा हो सकता है. इसलिए इससे बचाव के लिए आगे भी पर्याप्त सावधानी बरतने की जरूरत है.

मौत पर मंत्री का यू-टर्न! ऑक्सीजन से नहीं गई मरीजों की जान

टीकाकरण पर लाए तेजी

टीकाकरण कार्य में तेजी लाने के लिए आगामी एक जून से तीन दिन मंत्री, कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक समेत अधिकारीगण और जन प्रतिनिधिगण हर एक गांव में जाएंगे और लोगों के बीच बैठकर टीकाकरण कराएंगे. उन्होंने समिति के सभी सदस्यों से आग्रह किया कि वे गांव-गांव जाकर लोगों को टीकाकरण के लिए जागरूक करें और टीकाकरण अभियान में तेजी लाने के लिए प्रशासन को सहयोग दे.

प्रभावशील प्रतिबंधात्मक आदेश हो पालन

मंत्री ने कहा कि जिले में कोरोना की रोकथाम के लिए प्रभावशील प्रतिबंधात्मक आदेश का पालन करना जरूरी है. इसके अनुसार शादी समारोह में 50 लोगों से अधिक व्यक्ति शामिल नहीं हो सकेंगे. इसके लिए क्षेत्रीय अनुविभागीय दण्डाधिकारी को उपस्थित होने वाले व्यक्तियों की सूची सौंपना आवश्यक रहेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.