अनूपपुर। प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का अनूपपुर दौरा निर्धारित है, जिसका विरोध कर रहे सैकड़ों यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं और एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं को कोतमा पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
कोतमा पुलिस ने यूथ कांग्रेस जिला अध्यक्ष गुड्डू चौहान को उनके घर से सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ गिरफ्तार किया है. ये सभी कार्यकर्ता और यूथ कांग्रेस जिला अध्यक्ष के साथ मिलकर शिवराज सिंह के अनूपपुर आगमन का विरोध कर रहे थे.
पुलिस ने गुड्डू चौहान के साथ यूथ कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष मोहम्मद नदीम, मयंक चंदेरिया नगर अध्यक्ष एवं शिवम सर्राफ, आशु ताम्रकार एनएसयूआई जिलाध्यक्ष रफी अहमद वार्ड पार्षद अंकित सोनी कांग्रेस नेता अनूपपुर विधानसभा मानवेंद्र मिश्रा और कई उपस्थित कार्यकर्ताओं ने गिरफ्तार कर लिया है.