अनूपपुर। अनूपपुर कोतवाली थाना अंतर्गत ग्राम धनगवां में एक कार पेड़ से जा टकराई. हादसे में कर में सवार 5 लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए. जिनमें दो व्यक्ति की हालत गंभीर बताई जा रही है. वहीं तीन लोग का स्वास्थ्य स्थिर हैं. सभी घायलों का इलाज फिलहाल जारी है, वहीं गंभीर घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है.
दुर्घटना के बाद आसपास के लोगों के सहयोग से घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फुनगा में भर्ती कराया गया. कार में मौजूद दो व्यक्तियों की हालत गंभीर देखते हुए अनूपपुर जिला अस्पताल रेफर किया है,. एक व्यक्ति को सीने में अंदरूनी चोट आई है, जिसके वजह से वह बोल नहीं पा रहा है और दूसरे व्यक्ति के सिर और पूरे चेहरे पर गहरी चोटें आई हैं.