अनूपपुर। कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए जिला आपदा प्रबंधन समिति ने कोरोना कर्फ्यू को 3 मई की सुबह 6 बजे तक के लिए बढ़ा दिया है. इस दौरान️ मेडिकल स्टोर, टीकाकरण केंद्र, चिकित्सालय, चिकित्सा सेवा केंद्र खुले रहेंगे.
मंदिर में एक साथ पांच लोगों को जाने की अनुमति
सुबह 6 बजे से दोपहर 12 बजे तक दूध, सब्जी, राशन, किराना और पेय जल विक्रेता होम डिलीवरी के कर सकेंगे. वहीं, ️सब्जी मंडी संबंधित एसडीएम द्वारा चिन्हित जगहों में सुबह 6 बजे से रात 9 बजे तक लगाई जा सकेगी.️ वहीं सभी धार्मिक स्थल भक्तों के लिए बंद रहेंगे. मंदिर में सिर्फ एक साथ पांच लोगों को पूजा करने की अनुमति है.
विवाह में 50 और अंतिम संस्कार में 20 लोग होंगे शामिल
विवाह कार्यक्रम में अधिकतम 50 लोग और अंतिम संस्कार में अधिकतम 20 लोग शामिल हो सकेंगे. उक्त कार्यक्रमों की अनुमति संबंधित क्षेत्र के अनुविभागीय अधिकारी जारी करेंगे.
400 नए संक्रमित मरीज मिले
जिले में बीते दिन कोरोना के 400 नए संक्रमित मरीज मिले हैं, जिसके बाद आपदा प्रबंधन ने कोरोना कर्फ्यू को आगे बढ़ाने का फैसला लिया है. कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए जिला प्रशासन लगातार काम कर रही है.