अनूपपुर। मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी ने उपचुनाव के पहले अनुपपुर की सभी विधानसभा से कुछ पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया है. कांग्रेस कमेटी ने पार्टी के विरोध में काम करने और पार्टी की छवि खराब करने के चलते यह निर्णय लिया है.
![Congress expelled many Party workers in Anuppur](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/mp-anu-congres-ne-kiya-niskasit-mp10031_07062020142305_0706f_1591519985_781.png)
अनूपपुर और जमुना-बदरा ब्लॉक में नए अध्यक्ष की नियुक्ति और जिले में पार्टी विरोधी कार्य करने वाले 10 पदाधिकारियों को पार्टी से किया निष्कासित किया गया है. जिन्हें भी कांग्रेस से निष्कासित किया गया है वह सभी बिसाहू लाल सिंह जो कि हाल ही में बीजेपी में की सदस्यता ली थी, उनके करीबी माने जाते हैं.
जिसमें कांग्रेस कमेटी कार्यकारी अध्यक्ष सिद्धार्थ सिंह जिला, जिला कांग्रेस कमेटी कार्यकारी अध्यक्ष मंगल दिन साहू, नगर पालिका अध्यक्ष सुमन राजू गुप्ता, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष नवल सराफ, तत्कालीन युवा कांग्रेस अध्यक्ष गुड्डू चौहान, तत्कालीन एनएसयूआई जिलाध्यक्ष रफी अहमद, उदय प्रताप सिंह ब्लॉक अध्यक्ष, राजेंद्र गुप्ता संगठन सचिव, अनिल पटेल, शिव प्रसाद सोनी को कांग्रेस की सदस्यता खत्म कर इन्हें पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाया गया है.