ETV Bharat / state

नए साल के जश्न में 'डॉन' बने कांग्रेस विधायक ने की हवाई फायरिंग, केस दर्ज - विधायक सुनील सराफ की पार्टी

अनूपपुर कोतमा से कांग्रेस विधायक सुनील सराफ (MLA Suneel Saraf) पर पुलिस ने आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है. विधायक सराफ ने नए साल के जश्न के दौरान हवाई फायरिंग की थी, जिसका वीडियो वायरल हो रहा है.

mla suneel saraf firing video
अनूपपुर कोतमा से कांग्रेस विधायक सुनील सराफ फायरिंग वीडियो
author img

By

Published : Jan 2, 2023, 5:02 PM IST

अनूपपुर कोतमा से कांग्रेस विधायक सुनील सराफ फायरिंग वीडियो

अनूपपुर। नए साल के जश्न में हवाई फायर करने पर कोतमा कांग्रेस विधायक सुनील सराफ पर मामला दर्ज हुआ है. (MLA Suneel Saraf) कांग्रेस विधायक का फायरिंग करते हुए वीडियो वायरल हुआ था. जिसके बाद गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे. कोतमा विधायक ने नववर्ष के मौके पर अपने घर पर हुई पार्टी में "मैं हूं डॉन" गाने पर पहले तमंचा लहराया और फिर हाथ ऊपर कर हवाई फायरिंग की थी. जिसका वीडियो देर रात सोशल मीडिया में वायरल हो गया. हालांकि वायरल हो रहे वीडियो की ETV BHARAT पुष्टि नहीं करता है.

आ‌र्म्स एक्ट पर मामला दर्ज: कांग्रेस विधायक के हवाई फायरिंग का वीडियो वायरल होने पर शिकायतकर्ता भुनेश्वर शुक्ला ने कोतमा थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई. जिस पर पुलिस आ‌र्म्स एक्ट की धारा 336, 25(9) तहत मामला दर्ज करते हुए विवेचना कर रही है. (Arms Act on MLA Suneel Saraf) जानकारी के अनुसार मंच पर विधायक ने जो बंदूक लहराई वह उनकी ही लाइसेंसी बंदूक है. यह बंदूक साल भर पहले रात के समय हुए विवाद के बाद विधायक ने अपनी सुरक्षा के लिए ली हुई थी.

MP में पोस्टर विवाद!, पीसी शर्मा ने बीजेपी पर साधा निशाना, नरोत्तम मिश्रा बोले-ख्याली पुलाव पका रही कांग्रेस

कई और नेता भी थिरकते नजर आए: अनूपपुर जिले के कोतमा से कांग्रेस विधायक सुनील सराफ अक्सर विवादों के कारण सुर्खियों में रहते हैं. नए साल के मौके पर हर्ष फायर करते हुए 'मैं हूं डॉन' गाने पर विधायक सुनील सराफ थिरकते नजर आए. (MLA Suneel Saraf Firing Video) मंच पर "मैं हूं डॉन" गाने में थिरकते वक्त मंच पर विधायक के साथ कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष पार्षद पति मनोज सोनी और कोतमा नगर पालिका के उपाध्यक्ष पति बद्री ताम्रकार मौजूद थे. मामले को लेकर अब तक कांग्रेस पार्टी से किसी भी प्रकार की सफाई नहीं आई है. सोशल मीडिया पर विधायक का यह कारनामा तेजी से वायरल हो रहा है.

(ईटीवी भारत इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है)

अनूपपुर कोतमा से कांग्रेस विधायक सुनील सराफ फायरिंग वीडियो

अनूपपुर। नए साल के जश्न में हवाई फायर करने पर कोतमा कांग्रेस विधायक सुनील सराफ पर मामला दर्ज हुआ है. (MLA Suneel Saraf) कांग्रेस विधायक का फायरिंग करते हुए वीडियो वायरल हुआ था. जिसके बाद गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे. कोतमा विधायक ने नववर्ष के मौके पर अपने घर पर हुई पार्टी में "मैं हूं डॉन" गाने पर पहले तमंचा लहराया और फिर हाथ ऊपर कर हवाई फायरिंग की थी. जिसका वीडियो देर रात सोशल मीडिया में वायरल हो गया. हालांकि वायरल हो रहे वीडियो की ETV BHARAT पुष्टि नहीं करता है.

आ‌र्म्स एक्ट पर मामला दर्ज: कांग्रेस विधायक के हवाई फायरिंग का वीडियो वायरल होने पर शिकायतकर्ता भुनेश्वर शुक्ला ने कोतमा थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई. जिस पर पुलिस आ‌र्म्स एक्ट की धारा 336, 25(9) तहत मामला दर्ज करते हुए विवेचना कर रही है. (Arms Act on MLA Suneel Saraf) जानकारी के अनुसार मंच पर विधायक ने जो बंदूक लहराई वह उनकी ही लाइसेंसी बंदूक है. यह बंदूक साल भर पहले रात के समय हुए विवाद के बाद विधायक ने अपनी सुरक्षा के लिए ली हुई थी.

MP में पोस्टर विवाद!, पीसी शर्मा ने बीजेपी पर साधा निशाना, नरोत्तम मिश्रा बोले-ख्याली पुलाव पका रही कांग्रेस

कई और नेता भी थिरकते नजर आए: अनूपपुर जिले के कोतमा से कांग्रेस विधायक सुनील सराफ अक्सर विवादों के कारण सुर्खियों में रहते हैं. नए साल के मौके पर हर्ष फायर करते हुए 'मैं हूं डॉन' गाने पर विधायक सुनील सराफ थिरकते नजर आए. (MLA Suneel Saraf Firing Video) मंच पर "मैं हूं डॉन" गाने में थिरकते वक्त मंच पर विधायक के साथ कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष पार्षद पति मनोज सोनी और कोतमा नगर पालिका के उपाध्यक्ष पति बद्री ताम्रकार मौजूद थे. मामले को लेकर अब तक कांग्रेस पार्टी से किसी भी प्रकार की सफाई नहीं आई है. सोशल मीडिया पर विधायक का यह कारनामा तेजी से वायरल हो रहा है.

(ईटीवी भारत इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.