ETV Bharat / state

Anuppur News: तिपान नदी में दोस्तों के साथ नहाने गया किशोर गहरे पानी में डूबा, 3 दिन की सघन तलाशी के बाद डेडबॉडी बरामद - तिपान नदी में नहाने गया किशोर मौत

अनूपपुर में 3 दिन पूर्व नहाते समय डूबे नाबालिग का शव बरामद कर लिया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. नाबालिग अपने दोस्तों के साथ तिपान नदी में नहाने गया था. लेकिन गहराई में फंसने के कारण वह डूब गया. रेस्क्यू टीम ने 3 दिन की कड़ी मेहनत के बाद उसकी बॉडी बरामद की.

Anuppur News
नहाने गए किशोर की डेडबॉडी 3 दिन बाद बरामद
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 19, 2023, 2:16 PM IST

Updated : Sep 19, 2023, 3:10 PM IST

अनूपपुर। जिले के कोतवाली थाना एवं अनूपपुर नगर के वार्ड नंबर एक निवासी 16 वर्षीय नाबालिग 17 सितंबर की दोपहर में सामतपुर-हर्री रोड स्थित तिपान नदी में नहाने के दौरान डूब गया था. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से उसे काफी तलाशा. लेकिन कामयाबी नहीं मिल सकी. इसके बाद एनडीआरएफ के रेस्क्यू दल द्वारा लगातार तलाशी अभियान चलाया गया. नाबालिग का शव मंगलवार सुबह कुछ दूर पर झाड़ियां में फंसा मिला.

Anuppur News
तिपान नदी में दोस्तों के साथ नहाने गए किशोर की मौत

तिपान नदी में हादसा : अनूपपुर नगर के वार्ड नंबर 1 एक सूर्या होटल की समीप के रहने वाले जगप्रसाद गुप्ता का 16 वर्षीय दत्तक पुत्र ओम गुप्ता अपने कुछ साथियों के साथ 17 सितंबर की दोपहर नगर के सामतपुर से हर्री गांव जाने वाले मार्ग की मध्य तिपान नदी में नहाने के लिए गया था. इस दौरान नदी में में कूदने बाद वह डूब गया. इसकी सूचना पर कोतवाली पुलिस की निरीक्षक अमर वर्मा, सहा, उप निरीक्षक संतोष कुमार वर्मा, प्रधान आरक्षक रितेश सिंह द्वारा आरएन भवेदी उप कमांडर नगर सेना एवं एनडीआरफ प्रभारी के नेतृत्व में रेस्क्यू दल द्वारा निरंतर तीन दिनों तक तलाश की गई.

ये खबरें भी पढ़ें...

सघन तलाशी के बाद मिला शव : तीन की सघन तलाशी के बाद मंगलवार की सुबह 10 बजे के लगभग नाबालिग का शव डूबने वाले स्थान से लगभग 500 मीटर दूर हर्री-बर्री घाट एवं पंप हाउस के पास पानी के अंदर झाड़ियों के बीच फंसा मिला. मृत स्थिति में दिखे जाने पर पुलिस ने उसकी बॉडी बरामद की. इस मामले में पुलिस नाबालिग के साथ नहाने गए किशोरों से पूछताछ कर रही है. साथ में नहाने गए किशोरों ने पूरे घटनाक्रम को सिलसिलेवार पुलिस को बताया. इस घटना से पूरे मोहल्ले में शोक की लहर फैल गई है.

अनूपपुर। जिले के कोतवाली थाना एवं अनूपपुर नगर के वार्ड नंबर एक निवासी 16 वर्षीय नाबालिग 17 सितंबर की दोपहर में सामतपुर-हर्री रोड स्थित तिपान नदी में नहाने के दौरान डूब गया था. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से उसे काफी तलाशा. लेकिन कामयाबी नहीं मिल सकी. इसके बाद एनडीआरएफ के रेस्क्यू दल द्वारा लगातार तलाशी अभियान चलाया गया. नाबालिग का शव मंगलवार सुबह कुछ दूर पर झाड़ियां में फंसा मिला.

Anuppur News
तिपान नदी में दोस्तों के साथ नहाने गए किशोर की मौत

तिपान नदी में हादसा : अनूपपुर नगर के वार्ड नंबर 1 एक सूर्या होटल की समीप के रहने वाले जगप्रसाद गुप्ता का 16 वर्षीय दत्तक पुत्र ओम गुप्ता अपने कुछ साथियों के साथ 17 सितंबर की दोपहर नगर के सामतपुर से हर्री गांव जाने वाले मार्ग की मध्य तिपान नदी में नहाने के लिए गया था. इस दौरान नदी में में कूदने बाद वह डूब गया. इसकी सूचना पर कोतवाली पुलिस की निरीक्षक अमर वर्मा, सहा, उप निरीक्षक संतोष कुमार वर्मा, प्रधान आरक्षक रितेश सिंह द्वारा आरएन भवेदी उप कमांडर नगर सेना एवं एनडीआरफ प्रभारी के नेतृत्व में रेस्क्यू दल द्वारा निरंतर तीन दिनों तक तलाश की गई.

ये खबरें भी पढ़ें...

सघन तलाशी के बाद मिला शव : तीन की सघन तलाशी के बाद मंगलवार की सुबह 10 बजे के लगभग नाबालिग का शव डूबने वाले स्थान से लगभग 500 मीटर दूर हर्री-बर्री घाट एवं पंप हाउस के पास पानी के अंदर झाड़ियों के बीच फंसा मिला. मृत स्थिति में दिखे जाने पर पुलिस ने उसकी बॉडी बरामद की. इस मामले में पुलिस नाबालिग के साथ नहाने गए किशोरों से पूछताछ कर रही है. साथ में नहाने गए किशोरों ने पूरे घटनाक्रम को सिलसिलेवार पुलिस को बताया. इस घटना से पूरे मोहल्ले में शोक की लहर फैल गई है.

Last Updated : Sep 19, 2023, 3:10 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.