अनूपपुर। अनूपपुर विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए बीजेपी-कांग्रेस ने तैयारियां तेज कर दी है. कांग्रेस ने यहां से विश्वनाथ सिंह को प्रत्याशी बनाया है. जो बीजेपी के संभावित प्रत्याशी मंत्री बिसाहूलाल सिंह के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे. विश्वनाथ सिंह ने बिसाहूलाल पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने अनूपपुर की जनता के साथ धोखा किया है. इसलिए जनता इस बार उन्हें भोपाल नहीं बल्कि घर में बैठाने जा रही है.
विश्वानाथ सिंह ने कहा कि इस बार कांग्रेस ने उन पर भरोसा जताया है. इसलिए वे जनता को आश्वासन देते है कि अनूपपुर में जितनी भी समस्याएं हैं उन सब समस्यायों का निराकरण वह जरुर करेंगे. कांग्रेस प्रत्याशी ने कहा कि अगर चुनाव में जीत दर्ज करते है तो अनूपपुर में स्वास्थ्य और शिक्षा की दिशा में तेजी से काम करेंगे. जिससे अनूपपुर विधानसभा की जनता को इलाज और पढ़ाई के लिए दूसरे शहरों का रुख न करना पड़े
बिसाहूलाल ने जनता को दिया धोखा
कांग्रेस प्रत्याशी विश्वनाथ सिंह ने बीजेपी के संभावित प्रत्याशी बिसाहूलाल सिंह पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि बिसाहूलाल सिंह को कांग्रेस पार्टी ने सबकुछ दिया. पांच बार विधायक बनाया, मंत्री बनाया. लेकिन उन्होंने अनूपपुर विधानसभा की जनता से छल किया है. जिसे जनता उन्हें कभी माफ नहीं करेगी. इस उपचुनाव में जनता भारी मतों से हराकर उनको जवाब देगी.