अनूपपुर। कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर ने ग्रीष्म ऋतु में पेयजल पूर्ति हेतु अभी से व्यवस्था सुनिश्चित करने के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं. कलेक्टर ने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाए कि ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र में कहीं भी जल संकट उत्पन्न ना होने पाए. कहीं भी जल परिवहन की आवश्यकता ना पड़ेय कलेक्टर ने ये निर्देश सोमवार को समय सीमा पत्रों की समीक्षा बैठक में अधिकारियों को दिए. बैठक में अपर कलेक्टर सरोधन सिंह समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे.
पीएचई विभाग को दिये निर्देश
कलेक्टर ने कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी को निर्देश दिए कि ग्रामीण क्षेत्र में बिगड़े हैंडपंपों को समय पर दुरुस्त करा लिया जाए तथा पेय जल योजनाओं को चालू रखा जाए. उन्होंने मुख्य नगरपालिका अधिकारियों को हिदायत दी कि शहरी क्षेत्र में जलपूर्ति की व्यवस्था बनाई रखी जाए. कलेक्टर ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में जो बस्तियां गांवों से दूर स्थित हैं, वहां पानी की जरूरत का आंकलन कर लिया जाए.
भू माफियाओं पर होगी कार्रवाई
कलेक्टर ने शासकीय भूमि पर हुए अतिक्रमण की पहचान करने के राजस्व अधिकारियों को निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि शासकीय भूमि पर हुए अतिक्रमण की पहचान के लिए पटवारियों की बैठक ली जाए. उन्होंने माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई करने के संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए. इसके अलावा कलेक्टर ने जिले के विकास की कार्ययोजना बनाने के लिए भी अधिकारियों को निर्देश दिये.