अनूपपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज राष्ट्रीय बाल पुरस्कार विजेताओं से मुखातिब हुए. उन्होंने (Banita das wins national children award) चयनित विजेताओं को सम्मानित किया और संवाद के माध्यम से प्रेरणा देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं भी दी. इन विजेताओं में एक मध्यप्रदेश की बेटी भी शामिल रहीं. अनूपपुर के अमरकंटक नवोदय विद्यालय की छात्रा बनीता दास को नासा स्पेस फाउंडेशन और अंतर्राष्ट्रीय खगोल शाखा के मिशन में एक क्षुद्र ग्रह की खोज के लिए पुरस्कृत किया गया. हालांकि समय के अभाव के चलते बनीता का पीएम से संवाद नहीं हो पाया, लेकिन उसने पीएम से प्रभावित होकर कहा कि मैं मेहनत करूंगी जिससे अगली बार मुझे बात करने का मौका मिले.
पीएम मोदी की तारीफ की
बनीता मूलत: उड़ीसा की रहने वाली हैं. उनका सपना है स्पेस साइंटिस्ट बनकर देश को नई उपलब्धियां दिलाना. चयन पर उन्होंने खुशी जाहिर की, उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए कहा वह हमारे आदर्श हैं. उन्होंने सपना दिखाया है कि मोटिवेशन के साथ आगे बढ़िए, देश को आगे बढ़ाइए. जब आप सफल होते हैं तो समाज और देश सफल होता है. जब वह बच्चों से बात कर रहे थे तो ऐसा लगा कि जैसे परिवार के किसी सदस्य से बात कर रहे हों. वहीं उन्होंने दूसरे बच्चों को संदेश देते हुए कहा कि हमेशा अपने लक्ष्य पर फोकस करें, जिस भी क्षेत्र में दिलचस्पी है उसी में भविष्य बनाने की कोशिश करें, कामयाबी जरूर मिलेगी.
वंडर ब्वॉय अवि को मिला राष्ट्रीय बाल पुरस्कार, पीएम मोदी ने की बातचीत, कहा- कैसे कर पाते हो इतना काम
इसलिए दिया जाता है पुरस्कार
राष्ट्रीय बाल पुरस्कार देश में नई तकनीकों को बढ़ावा देने, शैक्षणिक, खेल, कला, संस्कृति, सामाजिक सेवा और बहादुरी के क्षेत्र में असाधारण क्षमता और उत्कृष्ट उपलब्धियों के लिए बच्चों को हर साल दिया जाता है. इस क्षुद्र ग्रह का नाम उनके ही नाम पर रखा जाएगा. बनीता दास की इस उपलब्धि से उन्हें अंतरराष्ट्रीय मंच पर अपने देश का नाम रोशन करने का एक अच्छा मौका मिला है.
कई मंचों पर हुईं सम्मानित
बनीता दास विभिन्न मंचों पर सम्मानित हो चुकी हैं. उन्होंने बताया कि वह भविष्य में अंतरिक्ष वैज्ञानिक बनकर देश के लिए काम करना चाहती हैं. वह भारत सरकार के द्वारा बेस्ट टू वेल्थ मिशन में राष्ट्रीय स्तर पर स्वच्छता के प्रति सिंगल यूज प्लास्टिक को रोकने और नर्मदा उद्गम स्थल अमरकंटक में स्वच्छता बनाए रखने के लिए कार्य कर रही हैं. इसके अलावा बनीता दास को उड़ीसा के कल्चर और जगन्नाथ पुरी से जुड़े पारंपरिक चित्रकला से बेहद लगाव है.