अनूपपुर। मध्यप्रदेश शासन सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम विभाग द्वारा मध्यप्रदेश एमएसएमई को औद्योगिक भूमि तथा भवन आवंटन एवं प्रबंधन नियम 2021 जारी किए गए हैं. जिसके अंतर्गत औद्योगिक क्षेत्रों में उपलब्ध भूखण्ड का आवंटन ऑनलाइन आवेदन प्राप्त कर प्रथम आओ, प्रथम पाओ के सिद्धांत पर किया जाना है.
वेबसाइट से ली जा सकती है पूरी जानकारी: जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र अनूपपुर के महाप्रबंधक ने जानकारी देते हुए बताया कि, जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र अनूपपुर के अंतर्गत औद्योगिक क्षेत्र कदमटोला में 107 भूखण्ड हैं, जिनमें से 63 भूखण्ड आवंटन हेतु उपलब्ध हैं. भूमि का विवरण एमएसएमई विभाग की वेबसाइट http:mpmsme.gov.in/onlineland/ पर देखा जा सकता है. उन्होंने उद्यमी/निवेशकों को सूचित किया है कि, 02 अगस्त 2022 को प्रातः 10ः00 बजे से 31 अगस्त 2022 को सायं 5ः00 बजे तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन किए जाने हेतु आवंटन नियम एवं आवश्यक निर्देश उद्योग विभाग की वेबसाइट http:mpmsme.gov.in/onlineland/ पर देखे जा सकते हैं.