अनूपपुर। प्रशासन की सख्ती के बाद भी जिले में लगातार फर्जी क्लीनिक संचालित हो रहे हैं. ऐसा ही एक मामला जनपद अनूपपुर अंतर्गत आने वाले चोड़ी ग्राम पंचायत का है. जहां बिना रजिस्ट्रेशन के डॉ. आर पी केवट द्वारा क्लीनिक संचालित किया जा रहा था.
प्रशासन को बात की शिकायत मिली जिसके बाद तहसीलदार मनीष शुक्ला और बीएमओ डॉ. के एल दीवान ने क्लीनिक पहुंचकर ये कार्रवाई की है. दोनों अधिकारियों ने क्लीनिक संचालक से रजिस्ट्रेशन के दस्तावेज मांगे लेकिन डॉक्टर दस्तावेज नहीं दे सका जिसके बाद कार्रवाई करते हुए डिस्पेंसरी को सील कर दिया गया है.