ETV Bharat / state

Rice Instead of Wheat : आदिवासी अंचल क्षेत्र में उपभोक्ताओं की मांग अनुसार गेहूं के बदले मिलेगा चावल - अगले माह से मिलेगा लाभ

अनूपपुर जिले में उपभोक्ताओं को सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत उचित मूल्य दुकानों के माध्यम से मिलने वाली राशन सामग्री में माह जून 2022 से गेहूं के बदले उसी मात्रा में चावल उपलब्ध कराया जाएगा. यह मांग कई सालों से की जा रही थी. (Demand of consumers in tribal area fullfill) (Rice will be available instead of wheat)

Demand of consumers in tribal area fullfill
आदिवासी अंचल में गेहूं के बदले मिलेगा चावल
author img

By

Published : May 26, 2022, 8:14 PM IST

अनूपपुर। अनूपपुर जिले में आदिवासी बहुलता के कारण यहां के उपभोक्ता की चावल खाने की आदत को ध्यान में रखते हुए व विगत 07 मार्च 2022 को अन्य उत्सव कार्यक्रम के दौरान खाद्य मंत्री के संज्ञान में आई बातों को ध्यान में रखते हुए उपभोक्ताओं के मांग अनुसार गेहूं के बदले चावल उपलब्ध कराने की वर्षों पुरानी मांग को को पूरा किया है.

अगले माह से मिलेगा लाभ : अनूपपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक व मध्यप्रदेश के खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के मार्गदर्शन में इस कार्य को कार्य रूप में परिणित किया गया है. जिला आपूर्ति अधिकारी एसएल प्रजापति ने बताया कि आगामी माह यानी जून 2022 से यह योजना लागू होगी.

NSUI कार्यकर्ताओं का विरोध प्रदर्शन, नेहरू की प्रतिमा को दूध एवं गंगाजल से नहलाया, आरोपियों के घर बुलडोजर चलाने की मांग

शेष सामग्री का वितरण यथावत : अंत्योदय परिवार को 35 किलो चावल तथा प्राथमिकता परिवार को 5 किलो प्रति सदस्य व प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के पात्र हितग्राही को 5 किलो चावल की मात्रा प्रति सदस्य के मान से प्राप्त होगा. शेष सामग्री का वितरण यथावत रहेगा. गौरतलब है कि जिले के 1 लाख 44 हजार 458 परिवार के 5 लाख 88 हजार 757 उपभोक्ता नई व्यवस्था से लाभान्वित होंगे. सभी पात्रताधारी राशन उपभोक्ताओं से इस नई व्यवस्था का लाभ उठाने की अपील की है. (Demand of consumers in tribal area fullfill) (Rice will be available instead of wheat)

अनूपपुर। अनूपपुर जिले में आदिवासी बहुलता के कारण यहां के उपभोक्ता की चावल खाने की आदत को ध्यान में रखते हुए व विगत 07 मार्च 2022 को अन्य उत्सव कार्यक्रम के दौरान खाद्य मंत्री के संज्ञान में आई बातों को ध्यान में रखते हुए उपभोक्ताओं के मांग अनुसार गेहूं के बदले चावल उपलब्ध कराने की वर्षों पुरानी मांग को को पूरा किया है.

अगले माह से मिलेगा लाभ : अनूपपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक व मध्यप्रदेश के खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के मार्गदर्शन में इस कार्य को कार्य रूप में परिणित किया गया है. जिला आपूर्ति अधिकारी एसएल प्रजापति ने बताया कि आगामी माह यानी जून 2022 से यह योजना लागू होगी.

NSUI कार्यकर्ताओं का विरोध प्रदर्शन, नेहरू की प्रतिमा को दूध एवं गंगाजल से नहलाया, आरोपियों के घर बुलडोजर चलाने की मांग

शेष सामग्री का वितरण यथावत : अंत्योदय परिवार को 35 किलो चावल तथा प्राथमिकता परिवार को 5 किलो प्रति सदस्य व प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के पात्र हितग्राही को 5 किलो चावल की मात्रा प्रति सदस्य के मान से प्राप्त होगा. शेष सामग्री का वितरण यथावत रहेगा. गौरतलब है कि जिले के 1 लाख 44 हजार 458 परिवार के 5 लाख 88 हजार 757 उपभोक्ता नई व्यवस्था से लाभान्वित होंगे. सभी पात्रताधारी राशन उपभोक्ताओं से इस नई व्यवस्था का लाभ उठाने की अपील की है. (Demand of consumers in tribal area fullfill) (Rice will be available instead of wheat)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.