अलीराजपुर। जिले में दो कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद जिले में हड़कंप मच गया है. दोनों की मरीज नानपुर क्षेत्र के रहने वाले हैं, जो इंदौर के हॉट-स्पॉट चंदन नगर से आए थे, जिनकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. जिसके बाद जिले में अब कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या तीन हो गई है.
जानकारी के अनुसार दोनों ही इंदौर के चंदन नगर में चाइनीज सामान का ठेला लगाते थे, जो नानपुर क्षेत्र के सेजगांव के रहने वाले हैं. कोविड-19 के नोडल अधिकारी डॉक्टर जयदीप जमींदार ने बताया कि दोनों काका-भतीजे 22 मई को इंदौर से आलीराजपुर अपनी मां को लेकर आए थे. मां कैंसर पीड़ित थी, जिसकी जिला अस्पताल में 22 मई को मृत्यु हो गई. जिसके बाद परिवार के 10 लोगों को क्वारंटाइन किया गया था, जिनके सैम्पल लिए गए थे. जिनमें से 2 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.
वहीं प्रशासन इनकी कॉन्टैक्ट हिस्ट्री निकाल रही है. साथ ही सेजगांव को सीलकर दिया गया है. प्रदेश में भी कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा दर्ज किया जा रहा है, मध्यप्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या 6,665 हो गई है, जिनमें से अब तक 3,408 कोरोना मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके है. वहीं प्रदेश में अब एक्टिव कोरोना मरीजों की संख्या 2,967 है.