अलीराजपुर। जिले में कोरोना वायरस के मद्देनजर रोग प्रतिरोधक क्षमता वृद्धि के लिए आयुष विभाग औषधालयों व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों के माध्यम से कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव और रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए, आमजनों व ग्रामिण क्षेत्रों में आयुर्वेदिक दवाओं का वितरण किया जा रहा है.
जिसमें कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए इस आयुर्वेद की दवाओं और नुस्खे का सेवन किया जा सकता है और इससे रोग प्रतिरोधक क्षमता भी बढ़ाई जा सकती है.
वहीं आयुष विभाग के द्वारा संचालित 25 आयुष औषधालय व 4 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों के माध्यम से आयुर्वेदिक दवाओं का वितरण किया जा रहा है. जहां आयुष विभाग के अमले के द्वारा कोरोना वायरस संक्रमण के बचाव और रोग प्रतिरोग क्षमता को बढ़ाने के लिए आमजनों को आयुर्वेद औषधि, संश्मनी वटी और होम्योपैथी ओषधि आर्सेनिकम एल्बम-30 का वितरण किया जा रहा है.
आयुष विभाग जीवन अमृत योजना के अंतर्गत सार्थक एप के माध्यम से त्रिकुट चूर्ण (काढ़ा ) पैकेट का वितरण कर रहें हैं और साथ ही लोगों को जाकर उक्त दवाओं के उपयोग की जानकारी दे रहे हैं. इसके साथ ही आयुष विभाग के चिकित्सक और मैदानी अमला आमजनों को कोरोना वायरस से बचाव के लिए आयुष विभाग व स्वास्थ्य विभाग के द्वारा एक एडवायजरी जारी की गई है, जिसमें लोगों को जानकारी देकर जनजागरूकता का कार्य कर रहे हैं.