अलीराजपुर। जिले में पहला कोरोना पॉजिटिव मरीज मिला है. बताया जा रहा है कि कोरोना पॉजिटिव मरीज उदयगढ का निवासी है और एक शासकीय शिक्षक है. मरीज की ट्रैवल हिस्ट्री के बारे मे जानकारी मिली है की लगभग 30 मार्च को वो उज्जैन के बड़नगर से उदयगढ आया था. 1-2 दिन बाद उसकी तबियत खराब होना शुरु हुई, लेकिन मरीज ने लोकल मे ही झोलाछाप डाक्टर को दिखाया.
मरीज के जानने वालों को लगा मरीज की तबियत खराब है. जिसके बाद आसपास के निवासियों ने प्रशासन को खबर दी. मरीज को जिला चिकित्सालय लाया गया था और उसकी जांच रिपोर्ट आगे भेजी गई थी. 15 अप्रैल को जब मरीज रिपोर्ट पॉजिटिव आई तो प्रशासन में हडकंप मच गया. तत्काल कलेक्टर और जिले के अधिकारी उदयगढ पहुंचे और आसपास के इलाके को सील किया गयाय
कलेक्टर सुरभि गुप्ता ने जिले मे पॉजिटिव मरीज निकलने के बाद जिले में तत्काल कर्फ्यू लगा दिया है. साथ ही मरीज के सम्पर्क में कौन कौन आया था, इसकी जांच की जा रही है.