अलीराजपुर। तपती गर्मी में आदिवासी बहुल जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में पानी की बहुत ज्यादा समस्या हो जाती है. हालात ये बन जाते हैं कि, ग्रामीण बूंद-बूंद के लिए तरस जाते हैं. ऐसे में ग्रामीणों ने कलेक्टर से शहीद चंद्रशेखर आजाद सागर परियोजना के फाटा डैम के गेट खोलने के लिए आवेदन दिया था. जिसके बाद कलेक्टर ने इन जिले को जल अभावग्रस्त क्षेत्र घोषित कर दिया. इसी कड़ी में इस डैम का एक गेट खोला गया. जिससे सूखी पड़ी नदी में पानी की धारा बहने लगी.
जैसे ही डैम का गेट खुला मानो नदी को एक जीवन मिल गया हो. जिस नदी में एक बूंद पानी नहीं था, उसमें अचानक पानी की धारा फूट पड़ी. नदी में पानी देखकर ग्रामीणों ने भी राहत की सांस ली है. बता दें, इस परियोजना का फायदा अलीराजपुर के साथ धार जिले के ग्रामीण क्षेत्रों को भी मिलता है. डैम का गेट खुल जाने से करीब 20 गांवों में पानी पहुंच सकेगा.