ETV Bharat / state

जल आपूर्ति के लिए खोला गया फाटा डैम का गेट, सूखी पड़ी नदी को मिला जीवन

शहीद चंद्रशेखर आजाद सागर परियोजना फाटा डैम का एक गेट खोला गया है. जिससे निचले क्षेत्र में स्थित ग्रामीण इलाकों में पानी की आपूर्ति हो सके. डैम का गेट खोले जाने के बाद सूखी पड़ी नदियों को नया जीवन मिल गया है.

fata-dam-gate-opened-for-water-supply-in-alirajpur
फाटा डेम का खोला गया एक गेट
author img

By

Published : Jun 2, 2020, 10:16 PM IST

Updated : Jun 2, 2020, 11:50 PM IST

अलीराजपुर। तपती गर्मी में आदिवासी बहुल जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में पानी की बहुत ज्यादा समस्या हो जाती है. हालात ये बन जाते हैं कि, ग्रामीण बूंद-बूंद के लिए तरस जाते हैं. ऐसे में ग्रामीणों ने कलेक्टर से शहीद चंद्रशेखर आजाद सागर परियोजना के फाटा डैम के गेट खोलने के लिए आवेदन दिया था. जिसके बाद कलेक्टर ने इन जिले को जल अभावग्रस्त क्षेत्र घोषित कर दिया. इसी कड़ी में इस डैम का एक गेट खोला गया. जिससे सूखी पड़ी नदी में पानी की धारा बहने लगी.

फाटा डेम का खोला गया एक गेट

जैसे ही डैम का गेट खुला मानो नदी को एक जीवन मिल गया हो. जिस नदी में एक बूंद पानी नहीं था, उसमें अचानक पानी की धारा फूट पड़ी. नदी में पानी देखकर ग्रामीणों ने भी राहत की सांस ली है. बता दें, इस परियोजना का फायदा अलीराजपुर के साथ धार जिले के ग्रामीण क्षेत्रों को भी मिलता है. डैम का गेट खुल जाने से करीब 20 गांवों में पानी पहुंच सकेगा.

अलीराजपुर। तपती गर्मी में आदिवासी बहुल जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में पानी की बहुत ज्यादा समस्या हो जाती है. हालात ये बन जाते हैं कि, ग्रामीण बूंद-बूंद के लिए तरस जाते हैं. ऐसे में ग्रामीणों ने कलेक्टर से शहीद चंद्रशेखर आजाद सागर परियोजना के फाटा डैम के गेट खोलने के लिए आवेदन दिया था. जिसके बाद कलेक्टर ने इन जिले को जल अभावग्रस्त क्षेत्र घोषित कर दिया. इसी कड़ी में इस डैम का एक गेट खोला गया. जिससे सूखी पड़ी नदी में पानी की धारा बहने लगी.

फाटा डेम का खोला गया एक गेट

जैसे ही डैम का गेट खुला मानो नदी को एक जीवन मिल गया हो. जिस नदी में एक बूंद पानी नहीं था, उसमें अचानक पानी की धारा फूट पड़ी. नदी में पानी देखकर ग्रामीणों ने भी राहत की सांस ली है. बता दें, इस परियोजना का फायदा अलीराजपुर के साथ धार जिले के ग्रामीण क्षेत्रों को भी मिलता है. डैम का गेट खुल जाने से करीब 20 गांवों में पानी पहुंच सकेगा.

Last Updated : Jun 2, 2020, 11:50 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.