अलीराजपुर। देशभर में कोरोना अपना कहर बरपा रहा है लगातार कोरोना संक्रमितों की संख्या में बढ़ोत्तरी देखने को मिल रही है. वहीं जिन जिलों में कोरोना के मामले खत्म होने या न के बराबर थे वहां फिर से कोरोना अपनी दस्तक दे रहा है.
वहीं अलीराजपुर में कोरोना वायरस ने फिर से दस्तक दे दी है. पिछले दिनों कुछ सैंपल भेजे गए थे, जिसमें एक युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव आने से हड़कंप मच गया है. हालांकि यह युवक शहडोल का रहने वाला है, सीएमएचओ डॉ प्रकाश ढोके ने बताया कि जिस युवक की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है वह श्रमिक है और अपने साथियों के साथ अपने शहर जा रहा था.
इन सभी श्रमिकों की चांदपुर बॉर्डर पर स्क्रीनिंग के दौरान तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिली थी साथ ही कोरोना से मिलते जुलते लक्षण देखने को मिले थे, जिसके बाद इन सभी को वहीं के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया था.
इन श्रमिकों के सैंपल को जांच के लिए भेजा गया था. जिसके बाद आज रिपोर्ट में एक 18 साल के युवक की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. जिला प्रशासन पूरी तरह से सतर्क हो गया है. वहीं सभी से अपील की है कि नियमों का पूरी तरह से पालन करें, सोशल डिस्टेंसिंग का खास ध्यान रखें और सतर्क रहें और घबराएं नहीं.