अलीराजपुर। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूसरे कार्यकाल का एक साल पूरा होने पर प्रदेश प्रवक्ता उमेश शर्मा ने जिले के बीजेपी कार्यालय में प्रेस वार्ता की. प्रेस वार्ता के दौरान उन्होंने बताया की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पहला कार्यकाल काफी उपलब्धियां लेकर आया था, लेकिन दूसरे कार्यकाल में कई चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है. इस साल सबसे बड़ी चुनौती के रूप में कोरोना वायरस और निर्सग तूफान जैसी चुनौतियों को सामना करना पड़ रहा है, लेकिन मोदी सरकार हर एक चुनौतियों का डटकर सामना कर रही है.
प्रदेश प्रवक्ता उमेश शर्मा ने नरेंद्र मोदी की सरकार के कार्यकाल के बारे में बताते हुए कहा कि जो पीएम मोदी ने ऐतिहासिक निर्णय लिए हैं हैं, कश्मीर से धारा 370 को हटाना, तीन तलाक, राम मंदिर का फैसला यह सब ऐतिहासिक फैसले मोदी सरकार के कार्यकाल में हुए हैं. जिन्हें कोई नहीं भूल सकता.
इसके साथ ही उन्होंने बताया कि सिटीजन अमेंडमेंट एक्ट का निर्णय भी मोदी सरकार में हुआ है, जिससे बांग्लादेश, पाकिस्तान और अफगानिस्तान में रहने वाले जैन, बौद्ध, हिंदू,सिख, ईसाई धर्म के लोग जो भारत के निवासी बनना चाहते हैं उन्हें अब आसानी से नागरिकता मिल जाएगी. जिला बीजेपी कार्यालय में आयोजित इस प्रेस वार्ता में पूर्व विधायक नागर सिंह चौहान, बीजेपी जिला अध्यक्ष वकील सिंह ठकरा, पूर्व बीजेपी जिलाध्यक्ष सहित कई पदाधिकारी मौजूद रहे.