अलीराजपुर। जिले के नानपुर थाना पुलिस पर एक व्यक्ति ने परेशान करने का आरोप लगाया है. उसका कहना है कि, सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत करने के बाद से नानपुर पुलिस परेशान कर रही है. व्यक्ति के मुताबिक पुलिस द्वरा रिपोर्ट को वापस लेने के लिए उसे डराया-धमकाया जा रहा है. (Nanpur police station Alirajpur) (CM Helpline complain)
पुलिस पर पैसे लेने का आरोप: नानपुर थाना अंतर्गत दो माह पहले हुई चोरी की रिपोर्ट पीड़ित मनोज चौहान ने की थी, व्यक्ति ने चोरों के नाम और जगह का पता लगा लिया था, लेकिन पुलिस ने चोरों से रकम लेकर आरोपियों पर किसी तरह की कोई कार्रवाई नहीं की, इससे परेशान होकर पीड़ित ने सीएम हेल्पलाइन में शिकायत की थी.
सीएम हेल्पलाइन में की शिकायत: पहले पीड़ित ने चोरी की शिकायत पुलिस अधीक्षक से की, इसके बाद जनसुनवाई में कलेक्टर को आवेदन दिया. अब एक हफ्ते बाद भी जब कार्रवाई नहीं की गई तो पीड़ित ने सीएम हेल्पलाइन पर भी शिकायत कर दी. अब नानपुर पुलिस रोजाना व्यक्ति के घर पहुंचकर डराने धमकाने का काम कर रही है. (Nanpur police station Alirajpur) (CM Helpline complain)