अलीराजपुर। कोरोना महामारी के चलते देश में सबकी कमर टूट सी गई है और इसका सबसे ज्यादा असर गरीब और दिहाड़ी मजदूर के परिवारों को हुआ है. इसी कारण लॉकडाउन में जरूरतमंदों को खाना खिलाने के लिए अलीराजपुर का व्यापारी संघ आया है, जो जिले में फंसे दिहाड़ी मजदूरों और उनके परिवारों को खाना खिला रहा है.
व्यापारी संघ लॉकडाउन शुरु होने से लेकर अबतक इन गरीब परिवारों को भोजन मुहैया करवा रहा है. व्यापारी संघ के सदस्यों ने बताया की रोज सुबह से गरीबों के भोजन की व्यवस्था में जुट जाते हैं और रोज लगभग 2 हजार लोगों के भोजन की व्यवस्था करत देते हैं, जिसमें 15 से 20 हजार का खर्चा आता है.