अलीराजपुर। मध्यप्रदेश के पश्चिमी क्षेत्र के आदिवासी बहुल अलीराजपुर जिले में कोरोना वायरस अब अपना असर दिखा रहा है. हाल ही में बुधवार सुबह आई रिपोर्ट से जिला जेल में हड़कंप मच गया, क्योंकि इस रिपोर्ट में 23 कैदी ओर 1 जेल प्रहरी पॉजिटिव पाए गए हैं.
स्वास्थ विभाग को अंदेशा है कि बड़वानी और खरगोन जेल से लाए गए कैदियों से संक्रमण फैला है. जिला जेल में स्पेशल बैरक बनाकर संक्रमित कैदियों का इलाज करने का फैसला लिया गया है. जिला जेल को अतिरिक्त डॉक्टर और पैरामेडिकल स्टाफ भी दिए जा रहे हैं.
स्वास्थ विभाग के अनुसार अभी तक 265 केस अलीराजपुर जिले में पॉजिटिव पाए गए हैं और 100 से ज्यादा केस एक्टिव हैं और इस दौरान संक्रमण से 2 की मौत हुई है. वहीं रिकवरी रेट 70 प्रतिशत है. प्रशासन लगातार लोगों से अपील कर रहा है कि जरूरी काम से ही घर से बाहर निकले और मास्क जरूर लगाए. साथ ही सेनिटाइजर का उपयोग जरूर करें.