ETV Bharat / state

1400 बीघा गोचारण जमीन पर दबंगों ने किया कब्जा, ग्रामीणों ने की शिकायत

आगर मालवा में 1 हजार 400 बीघा गोचर भूमि को दबंगों द्वारा अवैध रूप से कब्जा कर लिया गया है, जिसको लेकर कई बार ग्रामीणों द्वारा समझाया गया, लेकिन कब्जाधारियों ने एक ना सुनी. यही वजह है कि ग्रामीणों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई है.

illegal occupation of gauchar land
गोचर भूमि पर दबंगों का अवैध कब्जा
author img

By

Published : Jul 3, 2020, 5:54 PM IST

आगर मालवा। जिले के बडौद ब्लॉक के भदवासा गांव में 1 हजार 400 बीघा गोचर भूमि पर अवैध कब्जे की शिकायत को लेकर 3 जुलाई यानि शुक्रवार को 12 की संख्या में ग्रामीण कलेक्ट्रेट पहुंचे, जहां कब्जा हटाने की मांग को लेकर कलेक्टर अवधेश शर्मा के नाम पर अधीक्षक भू-अभिलेख राजेश सरवटे को ज्ञापन सौंपा गया.

कब्जेधारियों ने ग्रामीणों की एक ना सुनी

भदवासा गांव में करीब 1 हजार 400 बीघा गोचर भूमि है. इस भूमि पर बड़ी संख्या में छोटे और बड़े पेड़ भी मौजूद हैं. गांव के कुछ दबंगों ने इस भूमि पर अवैध रूप से कब्जा कर लिया है. इन दबंगों द्वारा पूरी भूमि पर खेती शुरू कर दी गई है. कब्जा धारियों को ग्रामीणों ने कई बार समझाया, लेकिन दबंगों ने ग्रामीणों की एक नहीं सुनी. ऐसे में परेशान ग्रामीण अपनी समस्या को लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचे, जहां शिकायत की गई.

दबंगों ने गोचर भूमि पर स्थित पेड़ काटे

ग्रामीण भारत सिंह ने बताया कि करीब 1 हजार 400 बीघा गोचर भूमि पर गांव के ही अन्य लोगों ने अवैध रूप से कब्जा कर रखा है. अब गांव में पशुओं के विचरण के लिए जगह नहीं बची है. इन लोगों ने गोचर भूमि पर स्थित पेड़ भी काट दिए हैं, जिनके खिलाफ कार्रवाई को लेकर ज्ञापन सौंपा गया है.

आगर मालवा। जिले के बडौद ब्लॉक के भदवासा गांव में 1 हजार 400 बीघा गोचर भूमि पर अवैध कब्जे की शिकायत को लेकर 3 जुलाई यानि शुक्रवार को 12 की संख्या में ग्रामीण कलेक्ट्रेट पहुंचे, जहां कब्जा हटाने की मांग को लेकर कलेक्टर अवधेश शर्मा के नाम पर अधीक्षक भू-अभिलेख राजेश सरवटे को ज्ञापन सौंपा गया.

कब्जेधारियों ने ग्रामीणों की एक ना सुनी

भदवासा गांव में करीब 1 हजार 400 बीघा गोचर भूमि है. इस भूमि पर बड़ी संख्या में छोटे और बड़े पेड़ भी मौजूद हैं. गांव के कुछ दबंगों ने इस भूमि पर अवैध रूप से कब्जा कर लिया है. इन दबंगों द्वारा पूरी भूमि पर खेती शुरू कर दी गई है. कब्जा धारियों को ग्रामीणों ने कई बार समझाया, लेकिन दबंगों ने ग्रामीणों की एक नहीं सुनी. ऐसे में परेशान ग्रामीण अपनी समस्या को लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचे, जहां शिकायत की गई.

दबंगों ने गोचर भूमि पर स्थित पेड़ काटे

ग्रामीण भारत सिंह ने बताया कि करीब 1 हजार 400 बीघा गोचर भूमि पर गांव के ही अन्य लोगों ने अवैध रूप से कब्जा कर रखा है. अब गांव में पशुओं के विचरण के लिए जगह नहीं बची है. इन लोगों ने गोचर भूमि पर स्थित पेड़ भी काट दिए हैं, जिनके खिलाफ कार्रवाई को लेकर ज्ञापन सौंपा गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.