आगर-मालवा। विश्व हिंदू परिषद ने नवरात्रि में दुर्गा पंडालों को लेकर बनाए गए नियमों में बदलाव किए जाने की मांग की है. वीएचपी के कार्यकर्ताओं ने शनिवार को मुख्यमंत्री के नाम संयुक्त कलेक्टर अशफाक अली को एक ज्ञापन भी सौंपा है.
ज्ञापन के जरिए मांग की गई कि कोरोना वायरस के संक्रमण के खतरे को लेकर दुर्गा प्रतिमाएं बैठाने से लेकर विसर्जन तक जो नियम बनाए गए हैं, उसमें कुछ छूट दी जाए. दुर्गा प्रतिमा के लिए सरकार ने एक निश्चित ऊंचाई तय की है, लेकिन मूर्तिकारों ने महीनों पहले ही अलग-अलग साइज की मूर्तियां बना ली है यदि यह मूर्तिया नहीं बिकी तो मूर्तिकारों को आर्थिक नुकसान होगा.
इसी प्रकार अन्य कई बातें बताई गई. ज्ञापन में बताया गया कि दुर्गा पांडालों की साइज भी बढ़ाने की अनुमति मिले वही नवरात्रि के प्रथम दिन ढोल नगाड़ों के साथ मूर्ति बैठाने की अनुमति दी जाए. वहीं विसर्जन के दिन प्रशासन की ओर से भक्तों की एक नियत संख्या निर्धारित की गई है, इस नियम में थोड़ा बदलाव कर लोगो को विसर्जन में जाने की अनुमति दी जाए, भक्त कोरोना के नियमों का पालन करते हुए मूर्ति विसर्जन में शामिल होंगे.