ETV Bharat / state

अस्पताल परिसर में फेंकी जा रही रैपिड किट, संक्रमण फैलने का मंडरा रहा खतरा

आगर मालवा जिला अस्पताल से निकलने वाली गंदगी नष्ट करने की बजाय अस्पताल परिसर में ही फेंकी जा रही है, जिससे लगातार संक्रमण का खतरा बना हुआ है.

used-rapid-kits-being-thrown-in-agar-malwa-hospital-premises
अस्पताल परिसर में फेंकी जा रही रैपिड किट
author img

By

Published : Apr 26, 2021, 8:48 AM IST

आगर मालवा। जिला अस्पताल में जिम्मेदारों की अनदेखी के चलते हर तरफ अव्यवस्था का आलम है. एक ओर कोविड वार्ड में मरीजों को अव्यवस्था का शिकार होना पड़ रहा है, तो वहीं दूसरी तरफ अस्पताल के जिम्मेदार अधिकारियों ने सफाई व्यवस्था की तरफ से मुह मोड़ लिया है. ऐसे में बीमार न होता हुआ व्यक्ति भी अस्पताल में हो रही गंदगी से बीमार हों सकता है. स्थिति यह है कि अस्पताल से निकलने वाला कचरा कही नष्ट करने की बजाय कोविड वार्ड के पास खुले में ही फेंका जा रहा है.

अस्पताल से निकलने वाला बेकार सामान भी फेंका खुले में
बता दें कि, जिला अस्पताल में उपयोग होने वाली सर्जिकल सामग्री, पीपीई किट के साथ ही अन्य अपशिष्ट पदार्थ अस्पताल परिसर में फेंकी जा रही है. दिन में हवा चलने के कारण बड़ी-बड़ी थैलियों में रखा बेकार सामान उड़कर जगह-जगह फैल जाता है, जिसके चलते लगातार संक्रमण का खतरा बना हुआ है. इतना ही इस गंदगी के आसपास बड़ी संख्या में गोवंश एकत्रित हो जाता है. ऐसी स्थिति में गोवंश के लिए भी यह गंदगी खतरा साबित हो रही है.

अस्पताल परिसर में फेंकी जा रही रैपिड किट

खरगोन के जिला अस्पताल को इलाज की दरकार,डॉक्टर और स्टाफ की कमी से जूझ रहा चिकित्सालय

रैपिड किट भी फेंकी खुले में
अस्पताल में उपयोग की जाने वाली रैपिड किट भी नष्ट करने की बनाय यही फेंकी जा रही है. इस समय बड़ी संख्या में कोविड वार्ड के पास उपयोग की गई किट पड़ी हुई है. इस कीट से भी निश्चित तौर पर संक्रमण फैल सकता है.

आगर मालवा। जिला अस्पताल में जिम्मेदारों की अनदेखी के चलते हर तरफ अव्यवस्था का आलम है. एक ओर कोविड वार्ड में मरीजों को अव्यवस्था का शिकार होना पड़ रहा है, तो वहीं दूसरी तरफ अस्पताल के जिम्मेदार अधिकारियों ने सफाई व्यवस्था की तरफ से मुह मोड़ लिया है. ऐसे में बीमार न होता हुआ व्यक्ति भी अस्पताल में हो रही गंदगी से बीमार हों सकता है. स्थिति यह है कि अस्पताल से निकलने वाला कचरा कही नष्ट करने की बजाय कोविड वार्ड के पास खुले में ही फेंका जा रहा है.

अस्पताल से निकलने वाला बेकार सामान भी फेंका खुले में
बता दें कि, जिला अस्पताल में उपयोग होने वाली सर्जिकल सामग्री, पीपीई किट के साथ ही अन्य अपशिष्ट पदार्थ अस्पताल परिसर में फेंकी जा रही है. दिन में हवा चलने के कारण बड़ी-बड़ी थैलियों में रखा बेकार सामान उड़कर जगह-जगह फैल जाता है, जिसके चलते लगातार संक्रमण का खतरा बना हुआ है. इतना ही इस गंदगी के आसपास बड़ी संख्या में गोवंश एकत्रित हो जाता है. ऐसी स्थिति में गोवंश के लिए भी यह गंदगी खतरा साबित हो रही है.

अस्पताल परिसर में फेंकी जा रही रैपिड किट

खरगोन के जिला अस्पताल को इलाज की दरकार,डॉक्टर और स्टाफ की कमी से जूझ रहा चिकित्सालय

रैपिड किट भी फेंकी खुले में
अस्पताल में उपयोग की जाने वाली रैपिड किट भी नष्ट करने की बनाय यही फेंकी जा रही है. इस समय बड़ी संख्या में कोविड वार्ड के पास उपयोग की गई किट पड़ी हुई है. इस कीट से भी निश्चित तौर पर संक्रमण फैल सकता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.