ETV Bharat / state

दिग्विजय सिंह कहते थे चुनाव विकास से नहीं जुगाड़ से जीते जाते हैं- थावरचंद गहलोत

उपचुनाव को लेकर मध्यप्रदेश में सियासी बयानबाजी जारी है. केंद्रीय मंत्री थावरचंद गहलोत कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा है कि कांग्रेस पार्टी हमेशा छल करके ही सत्ता में आई है. दिग्विजय सिंह के कार्यकाल के समय न बिजली थी, न सड़क थी और ना रोजगार था. हर तरफ से प्रदेश पिछड़ा हुआ था.

Thawar Chand Gehlot
थावरचंद गहलोत
author img

By

Published : Oct 12, 2020, 12:39 AM IST

आगर मालवा। उपचुनाव को लेकर बीजेपी प्रत्याशी मनोज ऊंटवाल के समर्थन में बीजेपी ग्रामीण मंडल कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल होने के लिए केंद्रीय मंत्री थावरचंद गहलोत आगर पहुंचे. जहां कार्यक्रम को संबोधित करते हुए थावरचंद गहलोत ने कांग्रेस और दिग्विजय सिंह पर जमकर हमला बोला.

थावरचंद गहलोत का बयान

थावरचंद गहलोत ने कहा कि कांग्रेस में चुनाव छल, कपट एवं बेईमानी से लड़ा जाता है. दिग्विजय सिंह कहा करते थे कि चुनाव विकास के मुद्दों पर नही लड़ा जाता है, चुनाव तो जुगाड़ से लड़ा जाता है. इस प्रकार का वक्तव्य मतदाता का अपमान है. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि कांग्रेस पार्टी हमेशा छल करके ही सत्ता में आई है. दिग्विजय सिंह के कार्यकाल के समय न बिजली थी, न सड़क थी और ना रोजगार था. हर तरफ से प्रदेश पिछड़ा हुआ था. उन्होंने कहा कि केंद्र में भी नेता कांग्रेस के बड़े नेताओं के इशारे पर चलते है.

पढ़ेंःकमलनाथ की CM शिवराज को चुनौती, ''15 साल का हिसाब दीजिए, मैं 15 माह का हिसाब देने को तैयार''

थावरचंद गहलोत ने कहा कि कांग्रेस में वही होता है जो सोनिया गांधी कहती हैं. कांग्रेस पूरी तरह से परिवारवाद है. छोटे नेताओं की सुनने वाला कोई नहीं है. प्रदेश में भी यही स्थिति है, जहां ज्योतिरादित्य सिंधिया को आगे करके कांग्रेस ने लोगों से वोट तो हासिल कर लिए, लेकिन जीतने के बाद सिंधिया को भूल गए. उनसे पूरी तरह किनारा कर लिया. न सीएम उन्हें सीएम बनाया न अध्यक्ष बनाया. ऐसे में धोखेबाजी तो कांग्रेस के खून में है.

आगर मालवा। उपचुनाव को लेकर बीजेपी प्रत्याशी मनोज ऊंटवाल के समर्थन में बीजेपी ग्रामीण मंडल कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल होने के लिए केंद्रीय मंत्री थावरचंद गहलोत आगर पहुंचे. जहां कार्यक्रम को संबोधित करते हुए थावरचंद गहलोत ने कांग्रेस और दिग्विजय सिंह पर जमकर हमला बोला.

थावरचंद गहलोत का बयान

थावरचंद गहलोत ने कहा कि कांग्रेस में चुनाव छल, कपट एवं बेईमानी से लड़ा जाता है. दिग्विजय सिंह कहा करते थे कि चुनाव विकास के मुद्दों पर नही लड़ा जाता है, चुनाव तो जुगाड़ से लड़ा जाता है. इस प्रकार का वक्तव्य मतदाता का अपमान है. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि कांग्रेस पार्टी हमेशा छल करके ही सत्ता में आई है. दिग्विजय सिंह के कार्यकाल के समय न बिजली थी, न सड़क थी और ना रोजगार था. हर तरफ से प्रदेश पिछड़ा हुआ था. उन्होंने कहा कि केंद्र में भी नेता कांग्रेस के बड़े नेताओं के इशारे पर चलते है.

पढ़ेंःकमलनाथ की CM शिवराज को चुनौती, ''15 साल का हिसाब दीजिए, मैं 15 माह का हिसाब देने को तैयार''

थावरचंद गहलोत ने कहा कि कांग्रेस में वही होता है जो सोनिया गांधी कहती हैं. कांग्रेस पूरी तरह से परिवारवाद है. छोटे नेताओं की सुनने वाला कोई नहीं है. प्रदेश में भी यही स्थिति है, जहां ज्योतिरादित्य सिंधिया को आगे करके कांग्रेस ने लोगों से वोट तो हासिल कर लिए, लेकिन जीतने के बाद सिंधिया को भूल गए. उनसे पूरी तरह किनारा कर लिया. न सीएम उन्हें सीएम बनाया न अध्यक्ष बनाया. ऐसे में धोखेबाजी तो कांग्रेस के खून में है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.