आगर। जिले के हाइवे पर ग्राम बापचा के पास कंटेनर और दो बाइक के बीच जोरदार टक्कर हो गई, सुसनेर की ओर से आ रहे एक कंटेनर ने दो बाइक पर सवार चार लोगों को अपनी चपेट में ले लिया. इस हादसे में एक की मौत हो गई. वहीं दो लोग गंभीर रूप से घायल हैं, जिनका इलाज अस्पताल में जारी है.
ये भी पढ़ें- मध्यप्रदेश सरकार का कर्ज का आंकड़ा पहुंचा दो लाख करोड़ के पार, कांग्रेस ने खड़े किए सवाल
सड़क हादसे में कंटेनर के नीचे राहुल नामक युवक फंस गया था. हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने क्रेन बुलवाई, जिसकी मदद से युवक को रेस्क्यू कर सुरक्षित बाहर निकाला गया. घटना में एक युवक की मौत हो गई है. दो युवकों को उज्जैन रेफर कर दिया गया है. सड़क हादसे के बाद कंटनेर चालक और अन्य स्टाफ मौके से फरार हो गए हैं. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.