ETV Bharat / state

टीवी एक्ट्रेस-समाजसेवियों ने लॉकडाउन में बिछड़ी महिला को परिवार से मिलाया - TV artist Sneha Bhavsar

मथुरा (उत्तरप्रदेश) के समीप एक गांव की रहने वाली बुजुर्ग महिला केसरबाई अपने ससुराल में रोज-रोज होने वाली कलह से परेशान होकर लॉकडाउन के पूर्व अपने माता-पिता के घर अलवर राजस्थान जाने के लिए निकली थीं, जहां से वह इंदौर पहुंच गई और वहीं फंस गई.

Social workers sent a woman to her home who was separate from her family in lockdown
लॉकडाउन में परिवार से बिछड़ी महिला
author img

By

Published : Jul 28, 2020, 10:22 AM IST

आगर-मालावा। कोरोना काल में जहा अनेक लोगों की जिंदगी बदल गयी है तो वहीं लाखों लोग हजारों किलोमीटर पैदल सफर कर अपने घर पहुंचे हैं. सरकार और लोगों के सहयोग से भी लाखों लोगों को उनके घर तक पहुंचाया गया, लेकिन अभी भी कई लोग अपनों से दूर हैं और घर जाने के लिए दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर हैं. ऐसी ही एक महिला केसर बाई को सोशल मीडिया की मदद से टीवी कलाकार स्नेहा भावसार और शहर के समाजसेवियों ने उनके परिवार तक पहुंचाया है.

लॉकडाउन में परिवार से बिछड़ी महिला

मथुरा (उत्तरप्रदेश) के समीप एक गांव की रहने वाली बुजुर्ग महिला केसरबाई अपने ससुराल में रोज-रोज होने वाली कलह से परेशान होकर लॉकडाउन के पूर्व अपने माता-पिता के घर अलवर राजस्थान जाने के लिए निकली थीं, जहां से वह इंदौर पहुंच गई और वहीं फंस गई. महिला ने कई दिन इंदौर रेलवे स्टेशन पर ही गुजारे, फिर वहां से पैदल चलकर सुसनेर पहुंची, जहां बस स्टैंड को अपना आशियाना बना लिया.

Social workers sent a woman to her home who was separate from her family in lockdown
टीवी एक्ट्रेस और समाजसेविंयों ने महिला को पहुंचाया घर

बस स्टैंड के पास रहने वाली टीवी एक्ट्रेस स्नेहा भावसार और गोविंद बगडावत ने इस महिला को देखकर इससे बात की तो महिला ने अपने परिजनों का ठिकाना अलवर राजस्थान बताया तथा घर पहुंचाने की मदद मांगी, जिसके बाद लोगों ने इस महिला का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट किया. सोयत के पार्षद भगवान भावसार ने इस वीडियो को राजस्थान के अलवर और बाड़मेर तक पहुंचाया. जहां से ये वीडियाे अलवर पुलिस के पास पहुंचा और पुलिस ने शहर में एनाउंस कर महिला के परिवार तक संदेश पहुंचाया.

समाजसेवियों ने महिला की वीडियो कॉलिंग के माध्यम से उनके भाई से बात करवाई तो महिला अपने परिजन से बात कर खुश हुई और उनकी आंखें भर आईं. जिसके बाद सोमवार को टीवी एस्ट्रेस स्नेहा भावसार और शहर के समाजसेवियों ने बस स्टैंड से एक कार के जरिए उसका पास बनवाकर उसे अलवर के लिए रवाना किया. हालांकि, अलवर पहुंचने से पहले ही महिला का परिवार कुछ दूर तक उसे लेने पहुंच गया.

आगर-मालावा। कोरोना काल में जहा अनेक लोगों की जिंदगी बदल गयी है तो वहीं लाखों लोग हजारों किलोमीटर पैदल सफर कर अपने घर पहुंचे हैं. सरकार और लोगों के सहयोग से भी लाखों लोगों को उनके घर तक पहुंचाया गया, लेकिन अभी भी कई लोग अपनों से दूर हैं और घर जाने के लिए दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर हैं. ऐसी ही एक महिला केसर बाई को सोशल मीडिया की मदद से टीवी कलाकार स्नेहा भावसार और शहर के समाजसेवियों ने उनके परिवार तक पहुंचाया है.

लॉकडाउन में परिवार से बिछड़ी महिला

मथुरा (उत्तरप्रदेश) के समीप एक गांव की रहने वाली बुजुर्ग महिला केसरबाई अपने ससुराल में रोज-रोज होने वाली कलह से परेशान होकर लॉकडाउन के पूर्व अपने माता-पिता के घर अलवर राजस्थान जाने के लिए निकली थीं, जहां से वह इंदौर पहुंच गई और वहीं फंस गई. महिला ने कई दिन इंदौर रेलवे स्टेशन पर ही गुजारे, फिर वहां से पैदल चलकर सुसनेर पहुंची, जहां बस स्टैंड को अपना आशियाना बना लिया.

Social workers sent a woman to her home who was separate from her family in lockdown
टीवी एक्ट्रेस और समाजसेविंयों ने महिला को पहुंचाया घर

बस स्टैंड के पास रहने वाली टीवी एक्ट्रेस स्नेहा भावसार और गोविंद बगडावत ने इस महिला को देखकर इससे बात की तो महिला ने अपने परिजनों का ठिकाना अलवर राजस्थान बताया तथा घर पहुंचाने की मदद मांगी, जिसके बाद लोगों ने इस महिला का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट किया. सोयत के पार्षद भगवान भावसार ने इस वीडियो को राजस्थान के अलवर और बाड़मेर तक पहुंचाया. जहां से ये वीडियाे अलवर पुलिस के पास पहुंचा और पुलिस ने शहर में एनाउंस कर महिला के परिवार तक संदेश पहुंचाया.

समाजसेवियों ने महिला की वीडियो कॉलिंग के माध्यम से उनके भाई से बात करवाई तो महिला अपने परिजन से बात कर खुश हुई और उनकी आंखें भर आईं. जिसके बाद सोमवार को टीवी एस्ट्रेस स्नेहा भावसार और शहर के समाजसेवियों ने बस स्टैंड से एक कार के जरिए उसका पास बनवाकर उसे अलवर के लिए रवाना किया. हालांकि, अलवर पहुंचने से पहले ही महिला का परिवार कुछ दूर तक उसे लेने पहुंच गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.