आगर-मालावा। कोरोना काल में जहा अनेक लोगों की जिंदगी बदल गयी है तो वहीं लाखों लोग हजारों किलोमीटर पैदल सफर कर अपने घर पहुंचे हैं. सरकार और लोगों के सहयोग से भी लाखों लोगों को उनके घर तक पहुंचाया गया, लेकिन अभी भी कई लोग अपनों से दूर हैं और घर जाने के लिए दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर हैं. ऐसी ही एक महिला केसर बाई को सोशल मीडिया की मदद से टीवी कलाकार स्नेहा भावसार और शहर के समाजसेवियों ने उनके परिवार तक पहुंचाया है.
मथुरा (उत्तरप्रदेश) के समीप एक गांव की रहने वाली बुजुर्ग महिला केसरबाई अपने ससुराल में रोज-रोज होने वाली कलह से परेशान होकर लॉकडाउन के पूर्व अपने माता-पिता के घर अलवर राजस्थान जाने के लिए निकली थीं, जहां से वह इंदौर पहुंच गई और वहीं फंस गई. महिला ने कई दिन इंदौर रेलवे स्टेशन पर ही गुजारे, फिर वहां से पैदल चलकर सुसनेर पहुंची, जहां बस स्टैंड को अपना आशियाना बना लिया.
बस स्टैंड के पास रहने वाली टीवी एक्ट्रेस स्नेहा भावसार और गोविंद बगडावत ने इस महिला को देखकर इससे बात की तो महिला ने अपने परिजनों का ठिकाना अलवर राजस्थान बताया तथा घर पहुंचाने की मदद मांगी, जिसके बाद लोगों ने इस महिला का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट किया. सोयत के पार्षद भगवान भावसार ने इस वीडियो को राजस्थान के अलवर और बाड़मेर तक पहुंचाया. जहां से ये वीडियाे अलवर पुलिस के पास पहुंचा और पुलिस ने शहर में एनाउंस कर महिला के परिवार तक संदेश पहुंचाया.
समाजसेवियों ने महिला की वीडियो कॉलिंग के माध्यम से उनके भाई से बात करवाई तो महिला अपने परिजन से बात कर खुश हुई और उनकी आंखें भर आईं. जिसके बाद सोमवार को टीवी एस्ट्रेस स्नेहा भावसार और शहर के समाजसेवियों ने बस स्टैंड से एक कार के जरिए उसका पास बनवाकर उसे अलवर के लिए रवाना किया. हालांकि, अलवर पहुंचने से पहले ही महिला का परिवार कुछ दूर तक उसे लेने पहुंच गया.