आगर मालवा। जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार ट्रैफिक पुलिस द्वारा हाइवे पर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. इस दौरान हाइवे से गुरने वाले सभी वाहनों की तलाशी लेने के साथ ही चालानी कार्रवाई भी की जा रही है. जिसमें ट्रैफिक पुलिस ने करीब 50 चालान बनाते हुए 15 हजार रुपए की राजस्व वसूली की है.
शुक्रवार को ट्रैफिक पुलिस ने सुसनेर मार्ग, बडौद मार्ग पर शहरी क्षेत्र में निकले हाइवे पर सभी प्रकार के वाहनों को रोककर कागजात की जांच पड़ताल की. बिना कागज के चलने वाले वाहन चालकों पर नियमानुसार चालानी कार्रवाई की गई. वहीं नियमों को तोड़कर तीन सवारी वाले दोपहिया वाहनों पर भी कार्रवाई की.
पिछले दिनों पुलिस द्वारा की गई चालानी कार्रवाई से करीब डेढ़ लाख रुपए की वसूली हुई है. यह राशि एसपी ने चिकित्सा कार्य में सहयोग करने वाले लायंस क्लब को भेंट की. आगामी जो भी राशि आएगी, उसमें से भी कुछ हिस्सा कोरोना काल में चिकित्सा सहयोग के लिए दिया जाएगा.