ETV Bharat / state

टोटल लॉकडाउन में सुनसान दिखाई दीं सड़कें, घरों में कैद रहे लोग

साप्ताहिक लॉकडाउन के चलते आगर मालवा में पुलिस और प्रशासनिक टीम पूरी मुस्तैदी के साथ नजर आई, जहां बेवजह बाहर घूमने वालों के खिलाफ स्पॉट फाइन लगाया गया. हालांकि इस दौरान कई सड़कें सूनसान दिखाई दीं.

Total Lockdown in Agar Malwa
आगर मालवा में टोटल लॉकडाउन
author img

By

Published : Aug 2, 2020, 3:49 PM IST

आगर मालवा। कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए 2 अगस्त यानि रविवार को लगाए गए लॉकडाउन के चलते सड़के सुनीं दिखाई दीं. वहीं यह पहली बार है, जब लोग त्योहार के सीजन में अपने घरों में कैद हो गए हैं. सुबह 9 बजे तक दूध वितरण के बाद दिनभर सन्नाटा पसरा रहा. हालांकि मेडिकल दुकान, पेट्रोल पंप सहित जरूरी दुकानों को छोड़कर सभी दुकानें बन्द रहीं.

इस दौरान पुलिस और प्रशासन द्वारा सतत शहर में भ्रमण कर लोगों से घरों में रहने की अपील की गई. हालांकि कुछ लोग बिना मास्क पहने बेवजह बाहर घूमते हुए नजर आए. ऐसे लोगों पर पुलिस और प्रशासनिक टीम ने स्पॉट फाइन भी लगाया.

रविवार का दिन होने के चलते भले ही शहर में सन्नाटा पसरा रहा हो, लेकिन सावन माह होने के चलते प्रसिद्ध बाबा बैजनाथ मंदिर में श्रद्धालुओं का आना लगा रहा. यहां पर भी प्रशासनिक टीम ने लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क का उपयोग करवाया.

कोरोना वारयस के संक्रमण को रोकने के लिए प्रत्येक रविवार को लगाए जा रहे लॉकडाउन के बावजूद भी जिले भर में मामले बढ़ते जा रहे हैं. अब तक संक्रमितों के कुल 94 मरीज मिल चुके हैं.

आगर मालवा। कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए 2 अगस्त यानि रविवार को लगाए गए लॉकडाउन के चलते सड़के सुनीं दिखाई दीं. वहीं यह पहली बार है, जब लोग त्योहार के सीजन में अपने घरों में कैद हो गए हैं. सुबह 9 बजे तक दूध वितरण के बाद दिनभर सन्नाटा पसरा रहा. हालांकि मेडिकल दुकान, पेट्रोल पंप सहित जरूरी दुकानों को छोड़कर सभी दुकानें बन्द रहीं.

इस दौरान पुलिस और प्रशासन द्वारा सतत शहर में भ्रमण कर लोगों से घरों में रहने की अपील की गई. हालांकि कुछ लोग बिना मास्क पहने बेवजह बाहर घूमते हुए नजर आए. ऐसे लोगों पर पुलिस और प्रशासनिक टीम ने स्पॉट फाइन भी लगाया.

रविवार का दिन होने के चलते भले ही शहर में सन्नाटा पसरा रहा हो, लेकिन सावन माह होने के चलते प्रसिद्ध बाबा बैजनाथ मंदिर में श्रद्धालुओं का आना लगा रहा. यहां पर भी प्रशासनिक टीम ने लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क का उपयोग करवाया.

कोरोना वारयस के संक्रमण को रोकने के लिए प्रत्येक रविवार को लगाए जा रहे लॉकडाउन के बावजूद भी जिले भर में मामले बढ़ते जा रहे हैं. अब तक संक्रमितों के कुल 94 मरीज मिल चुके हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.